डीएनए हिंदी: Woman Burnt Alive in Accident- तेलंगाना में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. ड्राइवर की अचानक झपकी लग जाने से चित्तूर जा रही प्राइवेट बस शनिवार की सुबह दिन निकलने से पहले एक्सीडेंट का शिकार हो गई. जोगुलंबा गडवाल जिले में तेज रफ्तार बस अचानक पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई. बस में सवार यात्री तेजी से बाहर निकल गए, लेकिन एक महिला आग के अंदर ही फंस गई और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई है. महिला की अभी तक पहचान नहीं हुई है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
हाथ फंसने के कारण नहीं निकल सकीं महिला
जोगुलंबा गडवाल पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह 3 बजे हुआ, जब जगन अमेजन ट्रैवल की हैदराबाद से चित्तूर जा रही बस पलट गई. ड्राइवर को नींद आने के कारण बस पर से कंट्रोल खो जाने के कारण हादसा हुआ है. बस पलटने के बाद सभी यात्री तेजी से नीचे निकलने लगे, लेकिन एक महिला का हाथ बस में फंस गया. इसके चलते महिला समय पर बाहर नहीं निकल सकी और जिंदा ही आग की चपेट में आ गईं. अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आग बेहद तेज होने के कारण वे उसे निकाल नहीं सके. महिला की जिंदा ही जलकर मौत हो गई. हादसे में कुछ अन्य यात्रियों को भी मामूली चोट आई है. आग में यात्रियों का सामान भी जलने के कारण महिला की पहचान भी नहीं हो सकी है. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस धू-धूकर जलती दिखाई दे रही है.
A Volvo bus, traveling from #Hyderabad to #Chittoor, overturned and caught fire in Jogulamba Gadwal district.
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) January 13, 2024
A woman burnt alive, and several passengers sustained serious injuries.
Fearing for their lives, passengers escaped by breaking the glass windows of the bus.
The… pic.twitter.com/Yw7pXuZUtL
तेलंगाना में हादसों में हो रही मौत
तेलंगाना में सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने नवंबर, 2023 में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के हिसाब से तेलंगाना में साल 2018 में 22,230 हादसे हुए थे, जो 2022 में घटकर 21,619 ही रह गए थे. हालांकि साल 2018 में हादसों में जहां 2,064 लोगों की मौत हुई थी, वहीं साल 2022 में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,010 हो गई थी. इस हिसाब से देखा जाए तो 5 साल के दौरान सड़क हादसों में होने वाली मौत में 45.8 फीसदी इजाफा हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तेलंगाना में ड्राइवर को नींद आने से पलटी बस में लगी आग, जिंदा जल गई महिला पैसेंजर, सामने आया Video