डीएनए हिंदी: सर्दियों में किचन के अंदर एक समस्या देखने को मिलती है. यह समस्या है सिलेंडर के अंदर गैस जम जाना. इस चक्कर में कई बार हम यह सोचने लगते हैं कि गैस खत्म हो गई लेकिन असल में वह अंदर जम चुकी होती है. बेहद ठंडे इलाकों या ऐसी जगहें जहां बर्फ पड़ती है वहां के लोग बखूबी जानते हैं कि यह समस्या अचानक से घर में कितनी टेंशन पैदा कर देती है. अगर आप अक्सर इस समस्या, टेंशन से दो चार होते रहते हैं तो चिंता छोड़िए क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी काम की टिप्स देने वाले हैं जिनसे आप अपने सिलेंडर की गैस को जमने से बचा सकते हैं या ऐसा हो जाने पर उसे ठीक कर सकते हैं.

1- गर्म पानी : अगर ठंड की वजह से सिलेंडर जम जाता है तो तीन-चार लीटर गर्म पानी किसी बड़े बर्तन में लीजिए और फिर सिलेंडर को उसमें रख दीजिए. आप इसके लिए किसी पतीले की भी मदद ले सकते हैं. गर्माहट मिलने से गैस मूल रूप में आ जाती है और फिर से दोबारा आपका चूल्हा जलने लगता है.

2- बोरी -  जैसे सर्दियों में आप गर्म कपड़े पहनते हैं उसी तरह सिलेंडर को भी कपड़े पहनाइए. अगर आप अपने सिलेंडर को जूट की बोरियों से ढक कर रखते हैं तो यह गर्म रहता है और सिलेंडर में गैस जमने की समस्या नहीं होती.

3- सिलेंडर व्हील या स्टैंड : फर्श ठंडा होने की वजह से भी सिलेंडर जल्दी ठंडा हो जाता है और गैस जम जाती है. इसलिए सिलेंडर के लिए किसी ट्रॉली या व्हील स्टैंड का इस्तेमाल करें. इससे सिलेंडर भी जमने से बचेगा और फर्श पर दाग भी नहीं लगेंगे.

4- धूप : अगर टाइम हो तो सिलेंडर को थोड़ी देर धूप में रख दें. इससे भी आपकी समस्या झटपट हल हो सकती है.

यह भी पढ़ें: घंटों रजाई में रहने के बाद भी नहीं गर्म होते हैं पैर, इन उपायों से मिलेगी राहत

Url Title
winter tips how to prevent gas freezing in LPG cylinder
Short Title
Tips: सर्दियों में जम जाए सिलेंडर की गैस तो आजमाएं ये तरीके
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LPG Cylinder
Caption

Symbolic Image

Date updated
Date published