डीएनए हिंदी: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी महज एक इत्तेफाक नहीं है, बल्कि अरविंद केजरीवाल का खात्मा करने की बीजेपी की साजिश है. लेकिन उनकी ये साजिश कामयाब नहीं होगी. राघव चड्ढा ने कहा कि सिसोदिया के घर से CBI को पेंसिल और ज्योमेट्री बॉक्स के अलावा कुछ नहीं मिलेगा.
राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल की तरक्की की रफ्तार से डरते हैं. केजरीवाल ने अपनी मेहनत से 135 करोड़ देशवायिसों के दिल में जगह बनाई है. उनकी लहर को रोकना इतना आसान नहीं है. आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को खत्म करने के लिए बीजेपी क्या-क्या साजिश रचेगी, देश की जनता देख रही है. देश का आम आदमी बहुत समझदार है.
ये भी पढ़ें- जानिए मनीष सिसोदिया के घर CBI ने क्यों मारी रेड? किन सवालों के जवाब तलाश रही है जांच एजेंसी
AAP के कार्यकर्ता हिरासत में
सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के कई समर्थकों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्टी के समर्थक मथुरा रोड पर स्थित सिसोदिया के आवास के निकट आ गए और प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कहा, 'प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया गया और बसों के जरिए वसंत कुंज पुलिस थाने ले जाया गया है.’
ये भी पढ़ें- CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई का छापा, अरविंद केजरीवाल बोले- स्वागत है
CBI ने 19 ठिकानों पर की छापेमारी
CBI की टीम ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में CM मनीष सिसोदिया और दिल्ली के पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णना के आवास के अलावा 19 स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की. सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति को बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मनीष सिसोदिया के घर केवल पेंसिल और ज्योमेट्री बॉक्स ही मिलेंगे', CBI रेड पर बोले राघव चड्ढा