Bengaluru News: बेंगलुरु में शनिवार शाम को चाकुओं से गोदकर की गई बिल्डर की हत्या का मंगलवार को कर्नाटक पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 37 वर्षीय बिल्डर की 19 वर्षीय पत्नी और 37 वर्षीय सास को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने बिल्डर की तरफ से लगातार किए जा रहे टॉर्चर से छुटकारा पाने के लिए इस जघन्य काम को अंजाम दिया है. आरोप है कि बिल्डर अपनी सास पर गंदी निगाह रखता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने में मदद करने के लिए लगातार पत्नी पर दबाव बना रहा था. इससे तंग आकर ही पत्नी और सास ने उसकी हत्या को अंजाम दिया है.

मारने से पहले बेहोश किया गया था बिल्डर
उत्तरी बेंगलुरु के बिलिजाजी एरिया के करीब BGS लेआउट के पास बिल्डर की हत्या की गई थी. पुलिस को चाकुओं से गुदा हुआ शव मिला था, जिसकी पहचान रमनगारा जिले के मगाडी तालुका में कन्नूर गेट निवासी 37 वर्षीय लोकनाथ के तौर पर हुई. लोकनाथ बिल्डर और रियल्टर के तौर पर काम करता था. प्राथमिक जांच में सामने आया कि लोकनाथ को मारने से पहले बेहोश किया गया था. जांच में हत्या के पीछे बिल्डर की पत्नी यशश्विनी संह और सास हेमा बाई का नाम सामने आया, जिन्हें इस मामले की जांच कर रही सोलादेवनहल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

चार महीने पहले जबरन की थी शादी
जांच में सामने आया है कि लोकनाथ ने करीब चार महीने पहले यशश्विनी के साथ शादी की थी. यशश्विनी के माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे, लेकिन लोकनाथ ने जबरन यह शादी कर ली. लोकनाथ उन पर सितंबर, 2023 से यशश्विनी की शादी अपने साथ करने के लिए दबाव बना रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह किसी बात को लेकर उन्हें धमकाने के साथ ही ब्लैकमेल भी कर रहा था. हालांकि वह किस बात पर ब्लैकमेल कर रहा था, यह अभी पता नहीं चला है.

शादी के बाद ही बनाने लगा था पत्नी पर मां से रिश्ता बनवाने के लिए दबाव
लोकनाथ शादी के बाद से ही यशश्विनी को टॉर्चर करने लगा था. साथ ही जब भी वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करती थी, तब उससे मारपीट भी करता था. वह यशश्विनी पर अपनी मां को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए सहमत करने का दबाव बना रहा था. इस उत्पीड़न से तंग आकर यशश्विनी लोकनाथ का घर छोड़कर अपने मायके आ गई. लोकनाथ वहां भी आकर उसके परिवार को धमकाने लगा. साथ ही उसके पिता कृष्ण को यह धमकी देने लगा कि यदि यशश्विनी उसके साथ लौटकर नहीं गई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, लोकनाथ के लगातार टॉर्चर से तंग आकर आखिर में मां-बेटी ने उससे छुटकारा पाने का फैसला लिया. उन्हें इसके बाद मर्डर प्लान बनाया और सही मौके का इंतजार करने लगी. मौका मिलते ही दोनों ने लोकनाथ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

खाना में मिलाई बेहोशी की दवा और फिर कर दी हत्या
DCP (नॉर्थ) एस. अदवथ के मुताबिक, शनिवार (22 मार्च) की सुबह लोकनाथ ने यशश्विनी को फोन करके उसके घर आने की सूचना दी. इसके बाद सुबह करीब 10 बजे लोकनाथ अपनी बहन को शहर जाने की बात कहकर अपनी SUV से घर से निकला. यशश्विनी और उसकी मां ने लोकनाथ के लिए खाना बना रखा था, जिसमें उन्होंने नींद की गोलियां मिलाकर उसे खिला दी. लोकनाथ यशश्विनी के साथ पार्टी करने के मूड से बीयर की बोतलें खरीदकर ले गया था. उसने घर से यशश्विनी और खाने को लिया और BGS लेआउट के पास एक निर्जन जगह पहुंच गया. वहां उसने यशश्विनी के साथ बीयर पी. जब वह नशे में हो गया तो यशश्विनी ने उसे नींद की गोलियां मिला खाना खिला दिया और अपनी मां को लोकेशन शेयर कर दी. उसकी मां भी वहां पहुंचकर छिप गई. लोकनाथ के बेहोश होते ही दोनों ने चाकू से दो बार उसकी गर्दन पर वार किया. लोकनाथ को होश आया और वह भागने लगा. करीब 150 मीटर दूर जाकर वह एक ऑटोरिक्शा में छिपने लगा. DCP के मुताबिक, वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे दर्द से चिल्लाते हुए देखा. जब वे ऑटोरिक्शा के पास पहुंचे, तब तक लोकनाथ की मौत हो चुकी थी. इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके से मिले सबूतों के आधार पर उसकी पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Wife stabbed and murdered builder husband after he tortured her to convince her mother make physical relationship with him in bengaluru karnataka read Bengaluru news
Short Title
सास पर डाल रहा था फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव, पत्नी ने बिल्डर की चाकुओं से गोदक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime News
Caption

Crime News

Date updated
Date published
Home Title

सास पर डाल रहा था फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव, पत्नी ने बिल्डर की चाकुओं से गोदकर कर दी हत्या

Word Count
744
Author Type
Author