डीएनए हिंदीः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को भाजपा पर आरोप लगाया किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन भाजपा की “बेईमानी और चालाकी” के कारण हालिया विधानसभा चुनाव हारे हैं.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “प्रदेश की जनता हमारे साथ है. हमें किस बात का डर है. हम चुनौतियों व मुसीबतों का डटकर मुकाबला करेंगे और जनता को न्याय दिलाने का काम करते रहेंगे.” 

जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव में हमारी सीटें और वोट प्रतिशत बढ़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता ने सपा को नहीं हराया है, हमें तो भाजपा की चालाकियों और बेईमानी ने हराया है.

पढ़ें- Sonia Gandhi से मिले G23 के गुलाम नबी आजाद, जानिए दोनों के बीच हुई क्या बात

शिवपाल सिंह यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की इस साजिश में केंद्र सरकार के कुछ मंत्री और सरकार के कई अधिकारी भी शामिल हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में बेईमानी नहीं की गई हाती, तो हम जीतते.

पढ़ें- Punjab Cabinet 2022: कल होगा शपथ ग्रहण समारोह, इन विधायकों को मिल सकता है मंत्री पद

आपको बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के साथ विवाद के बाद साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था लेकिन हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के साथ गठबंधन कर लिया था.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Why Samajwadi party lost Uttar Pradesh Elections Shivpal Yadav explains
Short Title
UP Election में क्यों हारी समाजवादी पार्टी? शिवपाल सिंह यादव ने बताई वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिवपाल सिंह यादव
Date updated
Date published