प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) चुनाव की तैायरियों के बीच अचानक भूटान गए हैं. पीएम मोदी पड़ोसी प्रथम की नीति के तहत भूटान के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी जैसे ही पारो एयरपोर्ट पहुंचे, सैकड़ों लोग उनके स्वागत में उमड़ पड़े.
पारो एयपोर्ट पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी अगवानी की. प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, 'भूटान में गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका शुक्रिया प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे. भारत-भूटान मित्रता नयी ऊंचाइयां छूती रहे.'
PM Modi के स्वागत में सजा थिम्पू
पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से थिम्पू तक के 45 किलोमीटर लंबे मार्ग को भारत और भूटान के झंडों से सजाया गया था. मार्ग के दोनों ओर खड़े भूटानी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 Live: CM अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची ED, जल्द होगी सुनवाई
क्यों चुनाव छोड़कर भूटान पहुंचे पीएम मोदी?
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि यह यात्रा भारत और भूटान के बीच नियमित रूप से होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा है. भारत पड़ोस प्रथम की नीति पर काम करता है. प्रधानमंत्री इसलिए ही भूटान गए हैं.
खराब मौसम की वजह से टली थी यात्रा?
यह यात्रा 21 से 22 मार्च को होनी थी लेकिन भूटान में खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया था.
क्या है पीएम मोदी का भूटान में शेड्यूल?
- प्रधानमंत्री मोदी भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे.
- वह भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे के साथ भी बातचीत करेंगे.
- दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत होगी.
- प्रधानमंत्री का पारंपरिक बौद्ध मठ तशिछो डोंग में भव्य स्वागत किया जाएगा.
- पीएम मोदी थिम्पू में भारत सरकार के सहयोग से निर्मित आधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल ज्ञाल्तसुएन जेत्सुन पेमा मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे. (इनपुट: भाषा)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
चुनाव के बीच अचानक भूटान क्यों गए PM मोदी, यहां जानिए वजह