डीएनए हिंदी: भारत सरकार का ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) न सिर्फ भारतीयों को बल्कि अपने पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी यूक्रेन (Ukraine) से सुरक्षित वापस उनके देश पहुंचा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल और ट्यूनीशिया के छात्रों को भी बचाया है. इसी क्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Shekh Haseena) ने अपने देश के 9 नागरिकों को बचाने और उन्हें सुरक्षित उनके देश पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का शुक्रिया अदा किया है. 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी एक पाकिस्तानी छात्रा ने ऑपरेशन गंगा के द्वारा मिली मदद को लेकर पीएम को धन्यवाद किया था. इसके अलावा कुछ समय पहले यूक्रेन में फंसे कई पाकिस्तानी छात्रों द्वारा भारतीय तिरंगा लेकर अपनी जान बचाने की खबरें भी सामने आई थीं. मुसीबत के समय भारतीय स्टूडेंट्स के बचाव को लेकर पाकिस्तानी छात्रों ने भारत की जमकर तारीफ की. स्टूडेंट्स का कहना था, 'हमसे बेहतर तो इंडिया है'.

ये भी पढ़ें- Bihar में पहली बार शराब पीने वालों को नहीं होगी अब जेल, पढ़िए शराबबंदी कानून में क्या-क्या आए बदलाव

गौरतलब है कि 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ रूस के सैन्य हमले शुरू होने के बाद भारत सरकार ने 26 फरवरी के दिन ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की थी. इसके तहत 8 मार्च तक 75 विशेष नागरिक चार्टर विमान यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 15,521 भारतीय नागरिकों को वापस लेकर आए हैं. मंगलवार को रोमानिया के सुसेवा से दो विशेष नागरिक विमानों ने 410 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया. 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया, '22 फरवरी को शुरू हुई विशेष उड़ानों के माध्यम से लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाया गया है. 75 विशेष नागरिक उड़ानों से वापस लाए गए भारतीयों की संख्या 15,521 हो गई है.'

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

Url Title
Why did Shekh Haseena say thank you to PM Modi which countries have got help through Operation Ganga
Short Title
शेख हसीना ने PM मोदी का क्यों कहा शुक्रिया?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शेख हसीना ने PM मोदी का क्यों कहा शुक्रिया, Operation Ganga के जरिए किन-किन देशों को मिल चुकी है मदद?
Date updated
Date published
Home Title

शेख हसीना ने PM मोदी का क्यों कहा शुक्रिया, Operation Ganga के जरिए किन-किन देशों को मिल चुकी है मदद?