डीएनए हिंदी: यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ़ जारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है. इस बीच राणा कपूर (Rana Kapoor) ने दावा किया है कि उन पर दबाव बनाया गया था कि वह एम एफ हुसैन की बनाई एक पेंटिंग, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से दो करोड़ रुपये में खरीदें. अब चिट्ठी सामने आई है जिसके मुताबिक, प्रियंका गांधी ने राणा कपूर को पेंटिंग खरीदने के लिए धन्यवाद भी दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, यह चिट्ठी इनकम टैक्स विभाग की जांच के दौरान राणा कपूर के लैपटॉप में पाई गई थी.
राणा कपूर के आरोपों पर घिरी कांग्रेस के लिए यह चिट्ठी और मुश्किलें खड़ी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटिंग खरीद लेने के बाद राणा कपूर को धन्यवाद देने के लिए यह चिट्ठी प्रियंका गांधी की ओर से लिखी गई थी. बताया गया है कि इनकम टैक्स विभाग ने मार्च 2020 को राणा कपूर के घर सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान यह चिट्ठी राणा कपूर के लैपटॉप पर मिली थी. यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर के इन आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस ने अपना बचाव करते हुए इन आरोपों को 'राजनीतिक बदला' करार दिया है. वहीं, बीजेपी ने इसे विपक्ष पर हमला करने के मौके के रूप में लपक लिया है.
यह भी पढ़ेंः Building Collapses: दिल्ली के सत्य निकेतन एरिया में इमारत गिरी, 2 को जिंदा निकाला, कई अभी भी फंसे
प्रियंका गांधी ने राणा कपूर को दिया धन्यवाद!
इस चिट्ठी में 4 जून 2010 की तारीख पड़ी है. चिट्ठी में प्रियंका गांधी के हवाले से लिखा गया है, 'एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई मेरे स्वर्गीय पिता की पेंटिंग खरीदने के लिए धन्यवाद! यह पेंटिंग मेरे पिता को 1985 में कांग्रेस पार्टी सेंटेनर सेलिब्रेशन के दौरान गिफ्ट दी गई थी, जो मेरे पास थी. 3 जून 2010 को आपका लेटर और साथ में चेक नंबर 135343 से पेमेंट मिली. मुझे विश्वास है कि आपको इस काम के ऐतिहासिक मूल्य की जानकारी है.'
राणा कपूर के आरोपों पर कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'यह पूरी तरह से चौंकाने वाला है. मैं कड़े शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहता, लेकिन जो व्यक्ति सालों से जेल में है, उसकी 20-30 जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं, जिसे धूर्त और धोखेबाज कहा गया है, वह मर चुके लोगों पर आरोप लगाता है और सरकार खुशी से उछल पड़ती है क्योंकि वह उसकी राजनीति को सूट करता है.' दरअसल, राणा कपूर ने दावा किया है कि कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा (अब मृत) ने उन पर 'दबाव' बनाया कि वह प्रियंका गांधी वाड्रा से दो करोड़ रुपये में एमएफ हुसैन की एक पेंटिग खरीदें. यह भी कहा गया कि इन पैसों का इस्तेमाल न्यूयॉर्क में सोनिया गांधी के इलाज में किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Prashant Kishor की कांग्रेस में एंट्री तय! सोनिया गांधी के घर हो रही अहम बैठक
'पेंटिंग खरीदने के बदले पद्म पुरस्कार का वादा'
राणा कपूर के मुताबिक, उनसे कहा गया कि इसके बदले उन्हें देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार 'पद्म भूषण' दिया जाएगा. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपों पर जवाब देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'इस सबका मकसद क्या है? क्या ये सिर्फ आपकी (सरकार की) दबाव बनाने की रणनीति का नतीजा है कि जेल में बंद और अपनी आजादी के लिए तड़प रहे शख्स के बयान लिए जाएं और अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इनका इस्तेमाल करके 12 साल पुराने मामले को सिर्फ़ अपनी राजनीति चमकाने के लिए जिंदा रखा जाए?'
कपूर के बयानों पर कांग्रेस और विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए बीजेपी ने कहा कि 'विपक्ष अभी तक देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों को सबसे ज़्यादा बोली लगाने वालों के हाथ बेचता रहा है'. बीजेपी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कहा, 'ईडी के सामने दिए गए राणा कपूर के बयानों से यह साफ है कि गांधी परिवार और कांग्रेस के लोग न सिर्फ़ उगाही करते हैं बल्कि ये लोग अपने दरबारियों और सबसे ज़्यादा बोली लगाने वालों के हाथ देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों को भी बेचते रहे हैं. यह वफादारी खरीदने या चुप कराने का एक तरीका था.'
यह भी पढ़ेंः भारत के इस शहर में 1 रुपये लीटर बिक रहा Petrol, घंटों लाइनों में खड़े रहे लोग
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय, राणा कपूर और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच कर रहा है. गौतम थापर की अवांता कंपनी को गैर कानूनी तरीके से 1900 करोड़ रुपये का कर्ज देने के मामले में भी राणा कपूर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Rana Kapoor ने 2 करोड़ में क्यों खरीदी राजीव गांधी की पेंटिंग? Priyanka Gandhi की चिट्ठी के बाद बैकफुट पर कांग्रेस