डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल (Mukul Goyal) को उनके पद से हटा दिया गया है. अब यूपी के नए डीजीपी (New UP DGP ) की तलाश भी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार किसी सशक्त अधिकारी की तलाश कर रही है.  

मुकुल गोयल को यूपी सरकार ने शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभाग से जुड़े कामों में रुचि न दिखाने और अकर्मण्यता के चलते डीजीपी के पद से हटा दिया गया. अब उन्हें डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर नई तैनाती दी गई है. मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उन्हें 30 जून 2021 को उत्तर प्रदेश का डीजीपी बनाया गया था. इससे पहले वह केंद्र में तैनात थे.

यह भी पढ़ें- UP DGP Mukul Goel Removed: विभागीय कामों में लापरवाही के आरोप में नापे गए डीजीपी

चर्चा में 1987-1988 बैच के अधिकारियों के नाम
अब नए डीजीपी के लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों का नाम चर्चा में है. इसमें, डीएस चौहान, राजकुमार विश्वकर्मा के अलावा 1987-1988 बैच के कई अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम भी चर्चा में हैं. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान का नाम नए डीजीपी के तौर पर प्रमुखता से लिया जा रहा है. वर्तमान में डीजी विजिलेंस के पद पर तैनात डीएस चौहान मूलत: उत्तर प्रदेश के ही मैनपुरी के रहने वाले हैं. उनकी छवि ईमानदार और साफ-सुथरी मानी जाती है. 

इसके अलावा, आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा, आईपीएस अनिल कुमार अग्रवाल, आनंद कुमार और असित कुमार पंडा का नाम भी चर्चा में है. आनंद कुमार को 2024 और आरके विश्वकर्मा, डीएस चौहान और अनिल कुमार अग्रवाल को 2023 में रिटायर होना है. इन अधिकारियों के अलावा डीजी राजेंद्र पाली जिंह और डीजी विश्वजीत महापात्रा का नाम भी चर्चा में है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
who will be new dgp of up after mukul goyal removed
Short Title
Mukul Goyal को हटाया गया, अब कौन होगा यूपी का नया डीजीपी?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डीजीपी के पद से हटाए गए मुकुल गोयल
Caption

डीजीपी के पद से हटाए गए मुकुल गोयल

Date updated
Date published
Home Title

Mukul Goyal को हटाया गया, अब कौन होगा उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी?