डीएनए हिंदी: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उनकी जगह राज्य का नया सीएम किसे बनाया जाए इसको लेकर खींचतान चल रही है. शाम 7 बजे होने वाली विधायक दल बैठक भी रद्द हो गई. इस बीच अशोक गहलोत समर्थक 82 विधायकों ने इस्तीफा देने की चेतावनी दी है. वे सचिन पायलट की सीएम बनाने की दावेदारी को लेकर नाराज हैं. उनका कहना है कि अगर हाईकमान ने हमारी बात नहीं सुनी तो हम इस्तीफा दे देंगे.
Updates:-
- अजय माकन ने कहा कि फिलहाल हम दिल्ली वापस नहीं जा रहे हैं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमें राजस्थान कांग्रेस के एक-एक विधायक बात करने का निर्देश दिया है. आज रात भर हम उनसे मिलेंगे.
- मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, सचिन पायलट और रघु शर्मा सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करने सीएम हाउस पहुंचे हैं.
- अशोक गहलोत समर्थक विधायकों ने राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के सामने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि आलाकमान हमारी बात नहीं सुनेगा तो हम सामूहिक इस्तीफा दे देंगे.
- विधायक दल की बैठक से पहले राजस्थान की राजनीति में नया ट्विस्ट आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट की सीएम पद की दावेदारी के विरोध में अशोक गहलोत समर्थक कांग्रेस के 82 विधायक स्पीकर को इस्तीफा देने जा रहे हैं.
- विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत का बयान आया है. गहलोत ने कहा है कि मैं CM पद नहीं छोड़ना चाहता हूं. बेवजह ऐसी अफवाह उड़ाई गई, जबकि मैं 9 अगस्त को ही इस पर अपनी राय स्पष्ट कर चुका हूं.
- कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि अगर सभी 101 विधायक सीएलपी की बैठक में शामिल नहीं हुए तो क्या सरकार बहुमत नहीं खोएगी. मैं इस बैठक में शामिल नहीं हो रहा हूं. मेरे घर पर कुछ विधायक हैं.
- अशोक गहलोत दिल्ली से गए पर्यवेक्षकों से मुलाकात करने पहुंचे हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा है.
- मंत्री शांति धारीवाल के घर पर करीब 65 विधायकों की बैठक हुई.इनमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा मंत्री शामिल हुए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंच गए हैं. इस दौरान खड़गे ने कहा कि विधायकों से मिलने के बाद उनकी राय बताई जाएगी. राजस्थान में नए सीएम को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर ली है. इसी के मद्देनजर विधायकों की सीएम आवास पर बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि अगला सीएम किसे चुना जाए. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट (Sachin Pilot) को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है.
I am here to meet the MLAs, and I can tell their opinion only after meeting them: Congress MP Mallikarjun Kharge on his arrival at Jaipur for the meeting of the Congress Legislature Party (CLP) of Rajasthan Legislative Assembly pic.twitter.com/BLTUmNhP4Z
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 25, 2022
अशोक गहलोत ने नहीं चाहते पायलट बने CM
हालांकि, अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को विधायक दल का नेता बनाने का विरोध किया है. अशोक गहलोत चाहते हैं कि विधायक अपनी बात आज शाम को होने वाली मीटिंग में रखें, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन भी मौजूद रहेंगे. वहीं, पायलट को भी गांधी परिवार से समर्थन का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट को गद्दी देने के मूड में नहीं हैं गहलोत! अब यह फॉर्मूला अपनाने की तैयारी?
गहलोत का नया फॉर्मूला
जानकारी के मुताबिक, अशोक गहलोत एक नए फॉर्मूले पर विचार कर रहे हैं. वे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. इसके अलावा वे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को डिप्टी सीएम बनाना चाहते हैं. गहलोत का मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष का पद एक बार फिर सचिन पायलट को देने पर राजी हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab: विधानसभा सत्र पर संग्राम खत्म, राज्यपाल ने 27 सितंबर को सेशन के लिए दी मंजूरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rajasthan: कौन बनेगा राजस्थान का अगला सीएम? गहलोत गुट ने कर दिया 'खेल'