डीएनए हिंदी: ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Masjid) पर पूरे देश की नजर है. सोमवार को वाराणसी कोर्ट में दलीलों की सुनवाई पूरी हुई. वाराणसी कोर्ट के जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं. वह मंगलवार को इस मामले में आगे की सुनवाई को लेकर फैसला सुनाएंगे. आइए आपको बताते हैं वाराणसी कोर्ट के जज अजय कृष्ण विश्वेश से जुड़ी कुछ खास बातें.

  • डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं. उन्हें 30 साल का अनुभव है. वो अगस्त 2021 से वर्तमान पद पर हैं. 
  • डॉ. अजय कुमार विश्वेश का जन्म 1964 में हरिद्वार में हुआ था. विज्ञान में ग्रेजुएशन करने के बाद, उन्होंने कानून की पढ़ाई की. उन्होंने 1984 में एलएलबी और 1986 में एलएलएम किया.
  • साल 1990 में उन्होंने कोटद्वार के मुंसिफ कोर्ट से अपने करियर की शुरुआत की.
  • वाराणसी का जिला जज बनने से पहले अजय कुमार विश्वेश बुलंदशहर में ड्रिस्ट्रिक्ट जज थे.उन्होंने सहारनपुर और इलाहाबाद में जिला न्यायाधीश के रूप में भी काम किया है. वह जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
  • सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बाद वो ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे हैं.
  • 58 वर्षीय न्यायाधीश ने खुद को अपडेट रखने के लिए कई प्रशिक्षण पाठ्यक्रम लिए हैं और मार्च में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, भोपाल से नेतृत्व पाठ्यक्रम पूरा किया है.
  • साल 1993 से उन्होंने कुल मिलाकर 16 विभिन्न सत्रों में भाग लिया है, जिसमें आग्नेयास्त्रों (fire arms) से जुड़े अपराध की जांच में विशेषज्ञता, पूछताछ के लिए वैज्ञानिक सहायता, वन्यजीव और वन अधिनियम के विभिन्न पहलू शामिल हैं.

 

पढ़ें- Gyanvapi Case: दलीलों की सुनवाई पूरी, जानिए कोर्ट में आज क्या हुआ

पढ़ें-  'मंदिर ही है ज्ञानवापी ', हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दिया 1936 के मुकदमे का सबूत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is Varanasi Court Judge Ajay Krishna Vishwesha who is hearing Gyanvapi Masjid Case
Short Title
Gyanvapi Masjid Case: कौन हैं वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कौन हैं वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश?
Caption

कौन हैं वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश?

Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Masjid Case: कौन हैं अजय कृष्ण विश्वेश जो कर रहे हैं ज्ञानवापी मामले की सुनवाई