डीएनए हिंदी: योगी कैबिनेट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) को अहम जिम्मेदारी मिली है. यूपी चुनाव में अहम जिम्मेदारी संभाल चुके स्वतंत्र देव सिंह सूबे के प्रमुख ओबीसी चेहरों में से एक हैं. अब पार्टी की कमान छोड़कर वह योगी सरकार में अमह भूमिका निभाएंगे.

स्वतंत्र देव सिंह, जनसंघ के जमाने के नेता हैं. वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से भी जुड़े रहे हैं. संगठन की जिम्मेदारी संभालने के बाद अब उन्हें कैबिनेट में महत्वपूर्ण जगह दी गई है. पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उन्हें डिप्टी सीएम का पद भी दिया जा सकता है.

स्वतंत्र देव सिंह पहले भी यूपी सरकार में परिवहन एवं ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद संभाल चुके हैं. उन्हें 16 जुलाई 2019 को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. जमीन पर स्वतंत्र देव सिंह की मजबूत पकड़ मानी जाती है. उन्होंने जहां-जहां चुनाव प्रचार किया है, नतीजे बीजेपी के फेवर में ही रहे हैं. 

सामने आ गई Yogi Cabinet की लिस्ट, इन 52 लोगों को मिलेगी योगी 2.0 में जगह

Swatantra Dev Singh

कैसी है स्वतंत्र देव सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि?

स्वतंत्र देव सिंह का जन्म यूपी के मिर्जापुर जिले में हुआ. बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले स्वतंत्र देव सिंह अपने परिवार के पहले व्यक्ति थे, जो आरएसएस से जुड़े फिर बीजेपी में आकर सक्रिय राजनीति में इस मुकाम तक पहुंचे. 

2017 में भी संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी

स्वतंत्र देव सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी में पीएम मोदी की रैलियों के इंचार्ज थे. वह गुजरात विधानसभा चुनाव में शक्ति बूथ के इंचार्ज रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में उन्हें मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी थे. वह लगातार बीजेपी संगठन के लिए काम करते रहे हैं.

33 साल से अजेय है यूपी का यह नेता, Yogi Cabinet 2.0 में मिली जगह

कद्दावर OBC नेता हैं स्वतंत्र देव सिंह 

स्वतंत्र देव सिंह कुर्मी बिरादरी से आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में 6 फीसदी आबादी कुर्मी वोटरों की है. स्वतंत्र देव सिंह की मजबूत पकड़ मानी जाती है. दूसरी जातियों पर भी उनकी मजबूत पकड़ है. यही वजह है कि बीजेपी ने जातीय समीकरणों को साधने के लिए उन्हें अध्यक्ष जैसे अहम पद की जिम्मेदारी सौंपी थी.

Swatantra Dev Singh

Yogi Adityanath Oath LIVE: दिनेश शर्मा की जगह बृजेश पाठक होंगे डिप्टी सीएम! कैबिनेट से बाहर हुए कई दिग्गज मंत्री

संगठन में संभाल चुके हैं कई अहम पद

स्वतंत्र देव सिंह 1990 से लेकर अब तक संगठन में कई अहम पदों को संभाल चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले वह योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार थे. स्वतंत्र देव सिंह का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान उन्हें मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया था. उनके नेतृत्व में पार्टी ने 28 सीटें जीत ली थी. वह बीजेपी संगठन की जिम्मेदारियों को संजीदगी से निभाते रहे हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
ऐतिहासिक होगा Yogi Adityanath का शपथग्रहण समारोह, अंबानी से लेकर विवेक अग्निहोत्री तक... जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Yogi Adityanath का शपथग्रहण आज, मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिल सकती है जगह

Url Title
Who is Swatantra Dev Singh Uttar Pradesh Yogi Adityanath Cabinet Minister BJP government
Short Title
स्वतंत्र देव सिंह कौन हैं, कैसी है उनकी राजनीतिक यात्रा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swatantra Dev Singh (Photo Credit- Facebook/SwatantraDevSingh)
Caption

स्वतंत्र देव सिंह

Date updated
Date published
Home Title

UP चुनाव में संभाली थी प्रदेश की कमान, अब योगी कैबिनेट में एंट्री, कौन हैं स्वतंत्र देव सिंह?