सैयद शाबान बुखारी (Syed Shaban Bukhari) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) के शाही इमाम (Shahi Imam) के तौर पर दस्तारबंदी हो गई है. शाही इमाम सैयद अहम बुखारी ने दस्तारबंदी रस्म में अपने बेटे सैयद शाबान बुखारी को नया इमाम बना दिया है.
सैयद शाबान बुखारी इस मस्जिद के नायब इमाम थे. दस्तारबंदी की इस रस्म में इस्लामिक जगत की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं. 29 साल की उम्र में शाबान, इस मस्जिद के शाही इमाम बने हैं.
हिंदू लड़की से रचा चुके हैं शादी
सैयद शाबान बुखारी, नायब इमाम रहते हुए एक हिंदू लड़की के प्यार में पड़ गए थे. उनकी बेगम एक हिंदू लड़की हैं. वह गाजियाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने जब अपने प्यार के बारे में परिवारवालों को बताया तो लोगों ने इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections 2024: संख्या बल के बावजूद हारी SP और कांग्रेस, UP और HP में क्रॉस वोटिंग ने BJP को जिताया
पत्नी ने बदल लिया है धर्म
किसी तरह हिंदू लड़की से शादी करने के लिए परिवार राजी हुआ और धूमधाम से शादी हुई. 13 नवंबर 2015 को दोनों की शादी हुई थी. शाबान के दो बच्चे हैं. हिंदू लड़की को इस्लाम कबूल कराया गया और अब उनका नाम शबानी है.
कितने पढ़े-लिखे हैं नए शाही इमाम
सैयद शाबान बुखारी 11 मार्च 1995 को दिल्ली में पैदा हुए थे. उन्होंने सोशल वर्क में एमिटी यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री ली है.
यह भी पढ़ें- हिमाचल में बीजेपी की जीत, CM सुक्खू ने लगाया किडनैपिंग का आरोप
वह इस्लाम में आलमियत और फजीलत ले चुके हैं. उन्होंने मदरसा जामिया अरबिया शम्सुल उलूम दिल्ली से भी इस्लामिक शिक्षा ली है.
14 पीढ़ियों से इमाम है इनका परिवार
सैयद शाबान बुखारी जामा मस्जिद के 14वें शाही इमाम हैं. इनका परिवार 14 पीढ़ियों से मस्जिद को संभालता आया है. जामा मस्जिद 1650 में बनी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jama Masjid के शाही इमाम Syed Shaban Bukhari ने हिंदू लड़की से की है शादी, पढ़ें पूरी कहानी