उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

BSP चीफ मायावती (Mayawati) को लिखे इस्तीफे की प्रति रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बसपा चीफ मायावती ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' जमकर भड़ास निकाली. 

उन्होंने अपने सासंदों से सवाल किया, 'क्या स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे लोगों को टिकट देना संभव है.'
 


इसे भी पढ़ें- आगरा में मिलेंगे पुराने 'दोस्त', INDIA Bloc के लिए क्यों खास है ये गठजोड़?


 

रितेश पांडेय ने ट्वीट किया, 'मुझे लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्‍तर पर संवाद किया जा रहा है. मैंने अपने शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क के अनगिनत प्रयास किये लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला.'

रितेश पांडेय ने कहा, 'मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब कोई आवश्यकता नहीं रही, इसलिए प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के अलावा मेरे समक्ष कोई विकल्प नहीं है. पार्टी से नाता तोड़ने का यह निर्णय भावनात्मक रूप से एक कठिन निर्णय है.'

उन्‍होंने कहा, 'मैं इस पत्र के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं और आपसे आग्रह है कि मेरे इस त्यागपत्र को अविलंब स्वीकार किया जाए.'

मायवती ने अपने सांसदों को नसीहत दी, 'BSP राजनीतिक दल के साथ ही परम पूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के आत्मसम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है.'
 


इसे भी पढ़ें- Modi सरकार के मजबूत सिपाही जिनके भरोसे BJP ने रखा मिशन 370 का लक्ष्य


मायावती ने कहा, 'अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वयं जांचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है?'

बसपा प्रमुख ने कहा, 'ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव है, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं. मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित है. बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि है.'

कौन हैं रितेश पांडेय?
यूरोपियन स्कूल लंदन से अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार प्रबंधन में स्नातक हैं. उनकी उम्र 42 साल है. रितेश पांडेय राजनीतिक परिवार से आते हैं. उनके पिता राकेश पांडेय उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के 2022 के चुनाव में आंबेडकरनगर जिले के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुने गए. 

राकेश पांडेय 2009 से 2014 तक आंबेडकर नगर के सांसद रहे थे. रितेश पांडेय 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उस समय राज्‍य सरकार में मंत्री रहे मुकुट बिहारी वर्मा को पराजित किया था. 

रितेश पांडेय 2017 के विधानसभा चुनाव में जलालपुर से ही बसपा के विधायक चुने गए थे. बसपा प्रमुख ने रितेश पांडेय को लोकसभा संसदीय दल का नेता बनाया था. उत्‍तर प्रदेश में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और राज्य की 80 सीटों में 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. 

 


इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट और SMS सेवा बहाल, अब क्या है किसान आंदोलन का हाल? यहां पढ़ें


बसपा का साथ छोड़ रहे सांसद
बसपा ने अमरोहा से अपने सांसद दानिश अली को पार्टी से पिछले दिसंबर में निलंबित कर दिया था. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव की कांग्रेस से नजदीकियों की चर्चा है. (इनपुट: भाषा) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is BSP MP Ritesh Pandey who joins BJP Lok Sabha Elections 2024 Mayawati Responds
Short Title
BSP सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में हुए शामिल, भड़कीं माया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बीजेपी नेताओं के साथ रितेश पांडेय.
Caption

बीजेपी नेताओं के साथ रितेश पांडेय.

Date updated
Date published
Home Title

'BSP में नहीं मिला भाव तो BJP में हुए शामिल', कौन हैं सांसद रितेश पांडेय?
 

Word Count
686
Author Type
Author