डीएनए हिंदी: अयोध्या के जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला अपने बाल स्वरूप में विराजमान हो गए हैं. गर्भगृह में स्थापित मूर्ति में राम लला अपने सुंदर श्यामल स्वरूप में नजर आ रहे हैं. मूर्तिकार अरुण योगीराज ने ऐसी छवि उकेरी है, जो जीवंत लग रही है. भगवान के हाथों में धनुष बाण हैं. मूर्ति के बाहरी आवरण पर कई अवतारों की मूर्तियां बनी हैं, जिनमें परशुराम से लेकर बुद्ध तक की छवियां अंकित हैं. इसे रचने वाले शिल्पकार अरुण योगीराज की हर कोई तारीफ कर रहा है. शुक्रवार को रामलला की आंखों पर बंधी पट्टी हटाई गई है.

शायद ही ऐसा कोई देवी-देवता होगा, जिसकी मूर्ति अरुण योगीराज ने गढ़ी न हो. उनकी कलाकृतियां, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नजर आती हैं. दिल्ली से लेकर केदारनाथ तक, उनकी गढ़ी मूर्तियों को दुनिया देखती है, सराहना करती है. उनका नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. आइए जानते हैं कौन हैं अरुण योगीराज, जिनकी मूर्तियों की दुनिया दीवानी है.

इसे भी पढ़ें- मुख पर बाल मुस्कान, शंख-चक्र और गदा, पहली झलक में ऐसे दिखे रामलला

कौन हैं अरुण योगीराज? जानिए इनके बारे में 

अरुण योगीराज, देश के सबसे चहेते मूर्तिकारों में से एक हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में मूर्तिकला की दुनिया पांव रखा और कम उम्र में ही दुनिया में छा गए. उन्हें मूर्तिकला विरासत में मिली है. वह अपने पिता योगीराज और दादा बसवन्ना शिल्पी से बहुत प्रभावित रहे हैं. इन्हें मैसूर के राजाओं का संरक्षण प्राप्त था.

- अरुण योगीराज ने बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की पढ़ाई की है. उन्होंने कुछ साल कॉर्पोरेट क्षेत्र में काम किया लेकिन मन नहीं रहा. उनकी नैसर्गिक प्रतिभा ने उनका मन मोह लिया. साल 2008 में उन्होंने कला के क्षेत्र में वापसी कर ली. उन्होंने एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक मूर्तियां इस अवधि के दौरान रचीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arun Yogiraj (@arun_yogiraj)

- अरुण योगीराज की कलात्मकता हर दिन निखर रही है. उनकी बनाई मूर्तियों को दुनियाभर में पहचान मिल रही है. राम लला, शंकराचार्य से लेकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस तक की तस्वीर वे बना चुके हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arun Yogiraj (@arun_yogiraj)


इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Pran Pratishtha Live:'सहज सुंदर सांवरो..' रूप में दिखे रामलला, मन मोह लेगी पहली तस्वीर

- अरुण योगीराज ने दिल्ली के इंडिया गेट के पास अमर जवान ज्योति की जगह स्थापित सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट की मूर्ति बनाई है. उन्होंने केदारनाथ में भगवान आदि शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची मूर्ति बनाई है. मैसूर में उन्होंने 21 फीट ऊंची भगवान हनुमान की भी प्रतिमा बनाई है. उनकी मूर्तियों की चर्चा देशभर में होती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is Arun Yogiraj the creator of Ram Lala Idol in Ayodhya Ram Mandir
Short Title
कौन हैं अरुण योगीराज जिन्होंने बनाई रामलला की अचल मूर्ति?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरुण योगीराज.
Caption

अरुण योगीराज.

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं अरुण योगीराज जिन्होंने गढ़ी रामलला की मूर्ति?
 

Word Count
464
Author Type
Author