डीएनए हिंदीः आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन का नाम बीते कई दिनों से सुर्खियों में है. उन्होंने मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर का पद संभाला है. कला रामचंद्रन गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर हैं.
कला रामचंद्रन से पहले कमिश्नर के पद पर केके राव कार्यरत थे. गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम साल 2007 में लागू किया गया था. ऐसा पहली बार हुआ है कि गुरुग्राम में किसी महिला कमिश्नर को नियुक्त किया गया है.
पढ़ें- Punjab Election 2022: हेलीकॉप्टर रोके जाने पर बोले Channi- ये मुझे रोक नहीं पाएंगे
मिलिए IPS कला रामचंद्रन से
कला रामचंद्रन (Kala Ramachandran) 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे रेवाड़ी, फतेहाबाद और पंचकुला जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुकी हैं. 2001 में उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए भी कार्य किया था.
कला ने 2017 से 2020 तक मेघालय में उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी का नेतृत्व भी किया था. बीते साल वह हरियाणा परिवहन विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी और पुलिस मुख्यालय में क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल एंड विजिलेंस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत थीं.
पढ़ें- Mainpuri: क्या सपा के गढ़ में खिलेगा कमल? लोग बोले- कांटे की टक्कर, कुछ भी हो सकता है
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगी. उन्होंने कहा, "यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा के अलावा हम सड़कों पर होने वाले गुंडागर्दी, छेड़खानी और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे अपराधों से नागरिकों की सुरक्षा पर ध्यान देंगे."
रामचंद्रन आगे कहती हैं, "महिलाओं की सुरक्षा, अपराधों से बच्चों की सुरक्षा, आर्थिक अपराधों और साइबर अपराधों की जांच भी हमारी प्राथमिकता रहेगी." आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन सशक्त महिला का एक उदाहरण और बहुत सी लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल बन उभरी हैं.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. )
- Log in to post comments