डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन और पुष्पराज जैन के बाद अब नोएडा में पूर्व आईपीएस राम नारायण सिंह के सेक्टर-50 स्थित घर में आयकर विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान उनके घर से तीन करोड़ से अधिक कैश बरामद हुआ है. आयकर विभाग की टीम जब घर के बेसमेंट में पहुंची तो हैरान रह गई. यहां टीम को 600 से ज्यादा लॉकर मिले हैं. अभी तक टीम ने सिर्फ तीन ही लॉकर तोड़े हैं.
कौन हैं आरएन सिंह?
राम नारायण सिंह यूपी कैडर और 1983 बैच के IPS अधिकारी थे. वह DG रैंक से रिटायर हुए हैं. सेक्टर-50 के घर में उनका बेटा सुयश परिवार के साथ रहता है जबकि आरएन सिंह पत्नी के साथ मिर्जापुर में रहते हैं. आरएन सिंह की पत्नी ‘मानसम कंपनी’ नाम की कंपनी चलाती हैं जो लोगों को किराए पर लॉकर मुहैया कराती है.
यह भी पढ़ेंः Cryptocurrency: 30% टैक्स के बाद क्या है भविष्य?
नोटों की गिनती के लिए मंगाई मशीन
आयकर विभाग की टीम ने सोमवार रात एक बजे लॉकर खोले. अब नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है. बताया जा रहा है कि इन लॉकरों को किराए पर दिया जाता था.
लॉकरों का है पुश्तैनी काम
दरअसल पिछले पांच साल से ‘मानसम कंपनी’ इस सेफ्टी वॉल्ट में लॉकर किराये पर देने का काम कर रही है. पूर्व आईपीएस अधिकारी की पत्नी के नाम पर निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर किराए पर देने का काम किया जाता है. यह उनका पुश्तैनी काम है. यहां लॉकर लेने वालों के केवाईसी नहीं मिले. आयकर विभाग की टीमों ने उन लोगों से संपर्क किया, लेकिन वे सामने आने में आनाकानी कर रहे हैं.
- Log in to post comments
कौन हैं पूर्व IPS आरएन सिंह? आयकर विभाग की Raid में मिला लॉकरों का जखीरा