डीएनए हिंदी: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को रविवार को CBI ने कथित शराब घोटाले (Delhi Excise Policy) के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी से दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस मामले में मनीष सिसोदिया को पूरी तरह बेगुनाह बता रहे हैं लेकिन सिसोदिया की गिरफ्तारी में सबसे अहम कड़ी दिनेश अरोड़ा को माना जा रहा है. दिनेश अरोड़ा ने ही सीबीआई की पूछताछ में मनीष सिसोदिया का नाम लिया था. दिनेश को सिसोदिया काफी करीबी माना जा रहा है.
शराब घोटाले में जब जांच शुरू हुई थी तो उस दौरान ही दिनेश अरोड़ा तक जांच एजेंसियों के हाथ पहुंच गए थे. दिनेश अरोड़ा के बारे में बता दें कि वह रेंस्टोरेंट इडस्ट्री का जाना माना नाम है. पहले वह इस केस में आरोपी था लेकिन उसने बाद में दिल्ली हाई कोर्ट में एफिडेविट देकर सरकारी गवाह बनने का आश्वासन दिया था. दिनेश अरोड़ा ने उस दौरान ही इस केस से जुड़ी सारे बातें सीबीआई के सामने खोल दी थीं.
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया पर किन धाराओं में केस दर्ज, अगर दोषी साबित हुए तो कितने साल की होगी जेल
रेस्टोरेंट बिजनेस का बड़ा नाम है दिनेश अरोड़ा
दिनेश अरोड़ा दिल्ली की नामी राधा इंडस्ट्रीज का डायरेक्टर है. इसने पहला रेस्टोरेंट दिल्ली के रिहायशी इलाके हौज खास में खोला था और काफी सफल हुआ था. इसके बाद इसने दिल्ली के कई इलाकों में अपने रेस्टोरेंट खोले थे. कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौरान दिनेश अरोड़ा ने गरीबों को खूब खाना बांटा था. दिनेश अरोड़ा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार यह शख्स NRAI का अहम सदस्य भी है.
दिनेश अरोड़ा को मनीष सिसोदिया का काफी करीबी माना जा रहा है. उसे सीबीआई ने विवादित आबकारी नीति से जुड़े कथित शराब घोटाले में अहम आरोपी बनाया था लेकिन बाद में वह सरकारी गवाह बन गया. दिनेश अरोड़ा ने ही सीबीआई की पूछताछ में मनीष सिसोदिया का नाम लिया था जिसके बाद सिसोदिया आज सीबीआई के शिकंजे में हैं.
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को CBI ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या-क्या लगाए आरोप? 10 प्वाइंट में समझें पूरा मामला
8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
CBI ने दिनेश अरोड़ा की गवाही आधार पर ही रविवार के दिन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. सिसोदिया से सीबीआई की टीम ने करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें IPC की धारा 120-B 47-A के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Dinesh Arora and Manish Sisodia
कौन है दिनेश अरोड़ा जिसकी गवाही पर गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया, पढ़िए इनसाइड स्टोरी