डीएनए हिंदी: Punjab News- फरार खालिस्तानी चरमपंथी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने के कई सबूत मिल चुके हैं. अब उसका पाकिस्तानी सेना के साथ भी एक करीबी लिंक सामने आया है. इससे संकेत मिले हैं कि अमृतपाल सिंह को पंजाब में अशांति फैलाने और दोबारा इस राज्य को खालिस्तानी उग्रवाद की आग में झोंकने के लिए पाकिस्तान की सेना से भी फंडिंग मिली है. इंटेलिजेंस एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह का बेहद करीबी दलजीत कलसी (Daljit Kalsi) पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के बेटे साद बाजवा (Saad Bajwa) के साथ नजदीकी संपर्क में है. दलजीत कलसी को अमृतपाल सिंह के सबसे करीबी दोस्त और उसकी गतिविधियों के फाइनेंसर के तौर पर पहचाना जाता है. 

पढ़ें- Amritpal Singh Row: पटियाला में मजे से घूम रहा अमृतपाल, फोन पर बातचीत करते आया नजर, VIDEO वायरल

दुबई के जरिये पाकिस्तान से जुड़ा है कलसी

NDTV की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से है कि कलसी दुबई स्थित साद बाजवा की कंपनी से जुड़ा हुआ है. वह दो महीने के लिए दुबई भी रहा था. दुबई में कलसी के रहने की व्यवस्था खालिस्तानी आतंकी लांडा हरिके (Khalistani terrorist Landa Harike) ने की थी, जो पाकिस्तान के साथ पहले से ही जुड़ा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान उसके ISI के अधिकारियों से कई बार मिलने के सबूत मिले हैं.

पढ़ें- Amritpal Singh: करेंसी, नक्शा और झंडा, अमृतपाल ने कर रखी थी अलग खालिस्तान की पूरी तैयारी, जानें पूरी बात

नीरज बावनिया और बंबीहा गैंग से भी संपर्क में है कलसी

सूत्रों के मुताबिक, कोहली का संपर्क पंजाब के कुख्यात बंबीहा गैंग और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बावनिया के करीबी गैंगस्टर से भी है. इन लोगों की मदद से ही उसने दिल्ली में अपना ऑफिस बनाया था. इस ऑफिस में वह युवक-युवतियों को पंजाब में मॉडलिंग और मूवी कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के नाम पर भड़का रहा था. 

पढ़ें- Amritpal Singh: लड़कियों से वीडियो चैट, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, अमृतपाल से जुड़ी ये बातें हिला के रख देंगी

नेपाल में छिपा है अमृतपाल सिंह!

'वारिस पंजाब दे' कट्टरपंथी संगठन का चीफ 30 साल का अमृतपाल सिंह इस समय फरार है. उस पर ISI की मदद से पंजाब में खालिस्तान आंदोलन के नाम पर हिंसा फैलाने की कोशिश करने का आरोप है. पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने 18 मार्च को उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, जिसके बाद वह फरार हो गया था. इस सिलसिले में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद भारत के आग्रह पर नेपाली पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- नेपाल भाग गया अमृतपाल सिंह? भारत ने की अपील, किसी दूसरे देश न जाने दें

CCTV फुटेज में बाल खोलकर घूमता दिखा अमृतपाल

अमृतपाल सिंह और उसके साथी कपिल प्रीत का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें वह अमृतपाल बाल खोलकर और मास्क लगाकर धड़ल्ले से किसी मार्केट में घूमता दिख रहा है, जबकि कपिल प्रीत उसके पीछे बैग उठाकर चल रहा है. खुफिया एजेंसियों ने इस वीडियो की लोकेशन की अब तक पुष्टि नहीं की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
who is Daljit Kalsi Amritpal Singh financer Link With son of  former Pakistan army chief Qamar Javed Bajwa
Short Title
कौन है दलजीत कलसी, जिसके चलते पाक सेना से भी जुड़ा फरार अमृतपाल सिंह का लिंक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amritpal Singh Daljit Kalsi
Caption

Amritpal Singh के साथ Daljit Kalsi (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

कौन है दलजीत कलसी, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना से भी जुड़ रहा फरार अमृतपाल सिंह का लिंक