डीएनए हिंदी: राज्यसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और भाजपा के सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान जया बच्चन भाजपा सांसदों पर इस कदर भड़क गईं कि उन्होंने कहा, "मैं आपको श्राप देती हूं. आपके बुरे दिन आने वाले हैं."

दरअसल सपा की सांसद जया बच्चन राज्यसभा में भाजपा सांसदों पर अपनी पुत्रवधू ऐश्वर्या का नाम लिए जाने पर भड़की हुईं थीं. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम पनामा पेपर्स में सामने आया है. इसी मामले में वो आज ED के समन पर पेश हुईं थीं. दिल्ली में ED ने करीब 5 घंटे तक ऐश्वर्या से पूछताछ की.

गौरतलब है कि पनामा पेपर्स लीक में भारत के 500 से ज्यादा नागरिकों के नाम हैं. पनामा पेपर्स में लीक हुए दस्तावेजों में कई मशहूर हस्तियों पर गैर कानूनी ढंग से विदेश में पैसा रखने के आरोप हैं. इसी पूछताछ के संबंध में जया बच्चन ने कहा कि सत्ताधारी दल औए बीजेपी के सांसदों ने ऐश्वर्या को लेकर टिप्पणी की है. इसी पर उन्होंने कहा, "मैं आपको श्राप देती हूं। आपके बुरे दिन आने वाले हैं."

उनके इन बयान पर सांसद जया बच्चन और सत्ताधारी पक्ष के बीच राज्यसभा में जमकर बहस हुई. इसी बीच 12 सांसदों के निलंबन पर जया बच्चन ने अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि आप किसके (सत्तापक्ष) आगे बीन बजा रहे हैं.

बाद में सदन से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बातचीत में जया बच्चन ने कहा कि सत्तापक्ष के नेताओं को ऐसा नहीं होना चाहिए था. अभी किसी पर निजी टिप्पणी नहीं करना चाहती लेकिन जिस तरह कुछ बातें बोली गईं, उससे गुस्सा आ गया. (Input - IANS)

दूसरी ओर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने जया बच्चन के बयान पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सदन में व्यवहार का तरीका नहीं है, इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है. कोई भी इस तरह चेयर का अपमान नहीं कर सकता.

Url Title
When Jaya Bacchan cursed BJP MPs in Rajya Sabha
Short Title
जब भाजपा सांसदों से बोलीं जया बच्चन- 'मैं आपको श्राप देती हूं...'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaya Bacchan
Caption

Image Credit- Rajya sabha

Date updated
Date published