डीएनए हिंदी: गर्मी में नींबू और नींबू पानी की खूब मांग रहती है और इसके चलते इस बार नींबू की खपत बढ़ने से नींबू की कीमतें भी बढ़ गई हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक नींबू पानी को लेकर इतना बड़ा विवाद हो गया कि नींबू पानी विक्रेता को बासी नींबू की शिकंजी बेचने पर मार डाला गया. यह मामला गाजियाबाद का है जहां इस विवाद के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

नींबू पानी को लेकर हुआ विवाद

दरअसल, गाजियाबाद शहर में शिकंजी में खराब नींबू डालने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने दुकानदार को जमकर पीटा. घायल अवस्‍था में दुकानदार को अस्‍पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इस मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हत्या मामले में ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सिहानीगेट इलाके के सीओ आलोक दुबे ने बताया कि साहिबाबाद निवासी गौरव कश्यप (30) नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास शिकंजी की दुकान लगाता था. गुरुवार रात को रिक्शा चालक बॉबी दो सवारियों को लेकर गौरव कश्यप के पास पहुंचा था. जहां बॉबी ने सवारियों के साथ शिकंजी पी. शिकंजी में खराब नींबू को लेकर दोनों में विवाद हो गया.

Patiala: ऐक्शन में भगवंत मान सरकार, दिन भर के लिए इंटरनेट बंद, SP, SSP और IG का हुआ ट्रांसफर 

पुलिस ने लिया एक्शन

वहीं दुकानदार गौरव ने जब रुपए मांगे तो बॉबी का उससे झगड़ा हो गया और शिकंजी के पूरे पैसे देने से मना कर दिया. इस पर विवाद बढ़ गया. आरोप है कि बंटी और उसके साथियों ने गौरव पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया. वही बुरी तरह घारल होने के बाद उसकी मौत गई है और घटना स्थल से भागे सभी आरोपियों को पुलिस ने मृतक गौररव की पत्नी की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है.

UP के इस गांव में करोड़ों की जमीन के मालिक हैं पाकिस्तानी! सरकारी दस्तावेंजों में दर्ज है नाम

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
When the bad lemon was put in the shikanji, the customers beat the shopkeeper to death
Short Title
नींबू पानी को लेकर हुआ गाजियाबाद में बड़ा विवाद
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
When the bad lemon was put in the shikanji, the customers beat the shopkeeper to death
Date updated
Date published