डीएनए हिंदी: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा एक साल से भी ज्यादा समय तक चले किसान आंदोलन को स्थगित करने के ऐलान के बाद अब प्रदर्शनकारी अपने घरों को वापस लौटने लगे हैं. भले ही सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहमति बन गई हो लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत अभी भी आराम के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. राकेश टिकैत ने रविवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि हम हर उस जगह बैठक का आयोजन करते हैं, जहां भी लोग हमें बुलाते हैं और जहां जरूरी होता है. हम 17 दिसंबर को तमिलनाडु जा रहे हैं. 19 दिसंबर को हमारा वर्धा महाराष्ट्र जाने का कार्यक्रम है.

आज कैराना में गरजे टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत आज पश्चिमी यूपी के कैराना में थे. यहां उन्होंने किसान महापंचायत को संबोधित किया. राकेश टिकैत ने कहा कि कैराना पंचायत से दो बिजली की लाइन दिखाई देती हैं, दोनों ही किसान के ट्यूबवेल चलाने के काम आती है लेकिन मूल्य दरों में 5 गुना से भी अधिक हैं. दोनों राज्य भाजपा शासित है लेकिन किसानों से इतना भेदभाव क्यूं.?

राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर 1 साल से ज्यादा समय तक चला किसानों का आंदोलन ट्रेनिंग था. यह भविष्य में काम आएगा. उन्होंने कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, लड़ाई जारी है. सरकार के पास काम करने के लिए 2 महीने का समय है. MSP पर, गन्ने पर, बिजली की कीमतों पर काम करे. उन्होंने कहा कि हम चुनाव में कुछ नहीं करेंगे बस जनता को सरकार के काम बताएंगे.

Url Title
What are Rakesh Tikait plans after Delhi Kisan Andolan
Short Title
अभी आराम के मूड में नहीं हैं राकेश टिकैत, बताया आगे का प्लान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakesh Tikait
Caption

Image Credit: Twitter/RakeshTikaitBKU

Date updated
Date published