डीएनए हिंदी: दिल्ली में पहलवानों के धरने और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. मंत्रालय ने कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर (Vinod Tomar) को सस्पेंड कर दिया है. इस विवाद के दौरान विनोद तोमर ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान दिया था. तोमर ने कहा था कि फेडरेशन के ज्यादातर लोग बृजभूषण के साथ हैं, व्यक्तिगत तौर मुझे पहलवानों के आरोप सही नहीं लगते.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विनोद तोमर ने कहा था कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्डीड़न और वित्तीय गड़बड़ी के कोई भी सबूत पेश नहीं किए. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 12 सालों से बृजभूषण के साथ जुड़ा हुआ हूं लेकिन मैंने कभी ऐसी घटना का आरोप उनके ऊपर लगता नहीं देखा.

ये भी पढ़ें- कौन हैं शाहरुख खान? पठान फिल्म के सवाल पर बोले असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा

WFI ने खेल मंत्रालय को सौंपा अपना जवाब
वहीं, इस मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने खेल मंत्रालय को अपना जवाब भी सौंपा है.  डब्ल्यूएफआई ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित सभी आरोपों को खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया है. WFI ने कहा है कि खेल निकाय में तानाशाही और कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है. देश के शीर्ष पहलवानों के धरने पर बैठने के बाद खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई से स्पष्टीकरण मांगा था. पहलवानों ने आरोप लगाया था कि महासंघ प्रमुख ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया और तानाशाह की तरह काम किया. 

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को डब्ल्यूएफआई से जवाब मांगा था और इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी. इसके बाद दिल्ली के जंतर-मंतर से पहलवानों ने अपना विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया था. बृजभूषण सिंह ने कहा कि जांच पूरी होने तक वह डब्ल्यूएफआई प्रमुख के पद से हट जायेंगे. डब्ल्यूएफआई ने खेल मंत्रालय को अपने जवाब में कहा, ‘डब्ल्यूएफआई का प्रबंधन उसके संविधान के अनुसार एक निर्वाचित निकाय द्वारा किया जाता है, ऐसे में डब्ल्यूएफआई में अध्यक्ष सहित किसी एक द्वारा व्यक्तिगत रूप से मनमानी और कुप्रबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wfi additional secretary vinod tomar suspended by Sports Ministry Wrestlers Protest
Short Title
Sports Ministry, vinod toma, vinod tomar suspend, wfi additional secretary vinod
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने डब्ल्यूएफाआई के असिस्टेंट सेक्रेटरी को किया सस्पेंड
Caption

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने डब्ल्यूएफाआई के असिस्टेंट सेक्रेटरी को किया सस्पेंड

Date updated
Date published
Home Title

WFI के खिलाफ खेल मंत्रालय का बड़ा एक्शन, असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को किया सस्पेंड