डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. यहां के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई जिससे 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में एक ट्रेन का ड्राइवर यानी लोको पायलट बुरी तरह घायल हो गया है. हादसे में ट्रेन का इंजन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. बांकुरा का यह रेल हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए. इस हादसे से रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
न्यूज एजेंसी ANI ने इस हादसे के बाद का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मालगाड़ी का एक इंजन तो ट्रेक से बाहर निकल कर पलट गया है और कई डिब्बे बेपटरी हो गए. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों के चक्के सिग्नल न मिल पाने के चलते थम गए और इस रूट पर कई ट्रेनें फिलहाल काफी देरी से चल रही हैं.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में हजारों महिलाओं ने सुरक्षाबलों को घेरा, पीछे हटी फोर्स, 12 को छोड़ने पर हुई मजबूर
#WATCH | West Bengal: Two goods trains collided at Onda railway station in Bankura. Rail operation on Kharagpur–Bankura–Adra line has been halted. More details awaited. pic.twitter.com/T4sL5rn7Rp
— ANI (@ANI) June 25, 2023
रेलवे ने कैंसिल की 14 ट्रेनें
मालगाड़ियों की इस टक्कर के बाद हुए हादसे के चलते पुरुलिया हावड़ा एक्सप्रेस रद्द हो गई है. इसके अलावा पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस को पुरुलिया स्टेशन से चांडिल टाटानगर के रास्ते भेजा जा रहा है. दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुताबिक हादसे के चलते 14 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और 3 ट्रेनों का रूट डायवर्जन करने के साथ ही 2 ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- तोतलेपन के इलाज के लिए करना था जीभ का ऑपरेशन, डॉक्टर ने कर दिया बच्चे का खतना
West Bengal: Two Goods trains collide at Onda railway station in Bankura
— ANI Digital (@ani_digital) June 25, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/oBQReprm74#WestBengal #TrainCollision #goodstrain pic.twitter.com/MIpIVORFV1
ट्रेन के ऊपर चढ़ गया मालगाड़ी का इंजन
इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरी चलती मालगाड़ी ने खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि चलती मालगाड़ी का इंजन खड़ी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया. स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो वो मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को बचा लिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मालगाड़ी में पीछे से जा टकराई दूसरी मालगाड़ी, कई डिब्बे पलटे, पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण हादसा