डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह कार उन्हीं के काफिले की थी.

पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि उक्त वाहन नंदीग्राम के सांसद अधिकारी के काफिले में शामिल था या नहीं. दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क को जाम किया. 

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका. जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मृतक शेख इसराफिल एक पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रहा था, तभी रात करीब साढ़े दस बजे एक कार ने उसे टक्कर मार दी. उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.'

इसे भी पढ़ें- SCO बैठक में China के बदले सुर, LAC पर जिनपिंग को नजर आ रही शांति, पढ़ें कितना सच है यह दावा

क्या है पुलिस का रिएक्शन?

अधिकारी के मुताबिक, 'लोगों का दावा है कि यह कार शुभेंदु अधिकारी के काफिले का हिस्सा थी लेकिन हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए हैं.' अधिकारी या BJP के किसी अन्य नेता ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की. बताया जा रहा है कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी मोइना में पार्टी के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
West Bengal Man dies after being hit by BJP leader Suvendu Adhikari car claim locals
Short Title
West Bengal: शुभेंदु के काफिले ने शख्स को कुचला, स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप, जा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हिंसा भड़कने के बाद स्थानीय लोगों ने रास्ते को ब्लॉक कर दिया था.
Caption

हिंसा भड़कने के बाद स्थानीय लोगों ने रास्ते को ब्लॉक कर दिया था.

Date updated
Date published
Home Title

West Bengal: शुभेंदु के काफिले ने शख्स को कुचला, स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस