डीएनए हिंदी: किसी भिखारी को देखकर अक्सर हम दयाभाव में कुछ ना कुछ दान कर देते हैं. मगर यहां एक ऐसे भिखारी की कहानी सामने आई है जो अपनी मौत के बाद लाखों रुपये छोड़ गई है.घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर के लोकनाथ कॉलोनी की है.

इस्लामपुर नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड में रहने वाली एक भिखारी महिला कनिका महंत की मौत हो गई. उनकी मौत के बाद जब उनके परिवारवाले और रिश्तेदार उनके घर पर पहुंचे तो उनकी हैरानी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. परिवारवालों ने जब मृतक के घर पर रखे 3 ट्रंक खोले तो उनमें रुपये भरे हुए थे. जब गिनती शुरू की गई तो मामलों लाखों के पार पहुंच गया. 

ये भी पढ़ें- नहीं रहे फिल्म समीक्षक Jai Prakash Chouksey, 25 साल से रोज लिख रहे थे कॉलम 'परदे के पीछे'

बताया जा रहा है कि मृतक कनिका महंत के साथ उनकी एक बहन और बूढी मां भी रहती थीं. कनिका के बड़े भाई इस्लामपुर में ही किसी दूसरी जगह रहते हैं. इतने रुपयों की खबर फैलते ही परिवारवालों के साथ ही आसपास के लोग भी कनिका के ही घर पर इकट्ठा हो गए. रुपयों की गिनती के बाद यह फैसला लिया गया कि सारा पैसा उनकी मां के नाम से बैंक में रखा जाएगा.

बता दें कि पूरे 7 घंटे तक पैसों की गिनती चली और इसमें एक लाख 26 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है. पश्चिम बंगाल के नगरपालिका के चुनावों का परिणाम आने के चलते फिलहाल यह गिनती रोक दी गई है. बताया जा रहा है कि अभी 5 और बैगों में रुपये भरे हुए हैं जिनकी गिनती होना बाकी है. इनमें 500 के करीब नोट मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- West Bengal Municipal Elections 2022: चुनाव में मशहूर हुआ 'कच्चा बादाम', दीवारों पर लिखे जा रहे हैं बोल

 

 

 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
West Bengal lakhs found in dead beggers home
Short Title
West Bengal: मृत भिखारी के घर से मिले रुपयों से भरे हुए 3 ट्रंक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
West Bengal
Caption

West Bengal

Date updated
Date published
Home Title

West Bengal: मृत भिखारी के घर से मिले रुपयों से भरे हुए 3 ट्रंक, कल भी जारी रहेगी नोटों की गिनती