डीएनए हिंदी: कोविड की तीसरी लहर की वजह से देश के ज्यादातर राज्यों में कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने इस बीच लागू पाबंदियों में कुछ ढील दी है. जिम, यात्रा और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शूटिंग की अनुमति दी गई है. जान लें आज से बंगाल में कौन सी पाबंदियां लागूं हैं और कहां छूट मिली है:
जिम: रात के 9 बजे तक खुले रह सकते हैं. 50% से अधिक क्षमता नहीं होनी चाहिए. जिम आने वाले सभी लोगों का पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना या अपने साथ RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना जरूरी है.
जतरा: जतरा या आयोजन रात के 9 बजे तक 50% क्षमता के साथ करने की अनुमति है.
शूटिंग: टीवी प्रोग्राम और फिल्मों की शूटिंग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए की जा सकती है.
West Bengal govt eases COVID-19 restrictions in the state.
— ANI (@ANI) January 17, 2022
Gyms can operate with 50% capacity till 9pm, Jatra shall be allowed with 50% capacity till 9pm and outdoor shooting for films and TV programmes allowed in the state following COVID appropriate protocols pic.twitter.com/fQiFEyXB7F
चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे मास्क पहनकर रखें. इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल पालन करने का निर्देश दिया गया है.
पढ़ें: Omicron और Delta Variant के बीच क्या होता है फर्क? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
जल्द शुरू हो सकती है बच्चों की वैक्सीन
COVID-19, Omicron, Delta Variant के खतरे को देखते हुए भारत में जल्द ही 12 से 14 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सिनेशन ड्राइव शुरू करने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी. फिलहाल 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन दी जा रही है.
इनपुट: पूजा मेहता
- Log in to post comments