West Bengal Factory Blast: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ है. नदिया जिले के कल्याणी इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक ब्लास्ट हो गया. हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई. घनी आबादी वाले इलाके में मौजूद इस फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की अस्पताल में गंभीर हालत में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मरने वाले सभी लोग फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे. घायलों की संख्या का अब तक सही पता नहीं चल सका है. इलाके में घनी आबादी को देखते हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका जताई गई है. फिलहाल नदिया जिला प्रशासन ने कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.
विस्फोट के कारण पूरी तरह ढह गई फैक्ट्री
नदिया जिले के कल्याणी के रथतला में घनी आबादी है. इसके बीच में पटाखा पैक्ट्री चल रही थी, जिसमें बड़ी संख्या में पटाखे बनाए जा रहे थे. इसी दौरान किसी कारण से अचानक पटाखों के लिए रखे बारूद में आग लग गई. बारूद में जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे दीवारें ढह जाने के कारण फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो गई और उसके मलबे में भीषण आग लग गई.
फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची मौके पर
धमाके की सूचना मिलते ही कल्याणी पुलिस स्टेशन की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. उन्होंने आग को काबू किया, लेकिन तब तक पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो चुकी थी. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट के कारण उठी चिंगारी से धमाका होने का अनुमान जताया है. फैक्ट्री के मलबे से दो महिलाओं समेत 4 मजदूरों के शव मिले, जबकि एक महिला गंभीर हालत में घायल मिली. घायल महिला को जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई है. रेस्क्यू टीमें जले हुए मलबे को हटाकर अन्य घायलों या मरने वालों की तलाश कर रही हैं.
अवैध तरीके से चलाई जा रही थी फैक्ट्री
घनी आबादी के बीच पटाखा फैक्ट्री चलने को लेकर जिला प्रशासन पर सवाल उठे हैं. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री अवैध तरीके से चल रही थी, जिसके खिलाफ स्थानीय लोग प्रदर्शन भी कर चुके थे. इसके बावजूद अब तक उस फैक्ट्री को बंद कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. बंगाल में पहले भी ऐसी अवैध पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट के कारण पहले भी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 में खादिकुल में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 12 लोगों की मौत हुई थी, जबकि बजबज में 3, इंग्लिश बाजार में 2 और नीलगंज में भी साल 2023 में ऐसे ही ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

West Bengal के नदिया जिले में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.
पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, नदिया जिले की पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 5 की मौत