तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को पहली बार लोगों के सामने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से डांट पड़ी है. नदिया जिला में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक (Administrative Review) के दौरान गुरुवार को ममता बनर्जी, महुआ मोइत्रा पर जमकर बरसीं.

कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद महुआ मोइत्रा को डांटते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'महुआ, मैं आपको एक स्पष्ट संदेश देना चाहती हूं. मैं यह जानना नहीं चाहता हूं कि कौन किसके खिलाफ है. अपने लोगों को यूट्यूब, डिजिटल मीडियम या न्यूज पेपर के लिए तैयार करने की राजनीति कुछ दिन चल सकती है, हमेशा नहीं. यह मानने का कोई कारण नहीं है कि कोई हमेशा एक पद पर रहेगा.'


चुनाव में कौन लड़ेगा या नहीं यह पार्टी तय करेगी. विचारधारा में किसी भी तरह का भेद नहीं होना चाहिए. हर किसी को एकजुट होकर काम करना चाहिए. मेरी जानकारी में सबकुछ है. -ममता बनर्जी

नदिया जिले में टीएमसी के लिए लगातार नेतृत्व संकट बना हुआ है. पार्टी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि जिले में चल रहे नेतृत्व संकट पर ममता बनर्जी खुश नहीं हैं. यही वजह है कि वे नदिया जिले के नेतृत्व से नाराज हैं. 

ममता बनर्जी ने इस बैठक में हालिया हिंसा का भी जिक्र किया. नदिया जिले में हाल ही हुए में हिंसा में जांच चल रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पता कि इस घटना के पीछे कौन है. ममता बनर्जी ने कहा, 'पुलिस ने एक जांच की है. मुझे पता है कि इसके पीछे कौन है. यह पूरा एपिसोड तैयार किया गया था और मीडिया में लीक कर दिया गया. हर किसी को एक साथ काम करना होगा.'
 

Url Title
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee party MP Mahua Moitra why
Short Title
ममता बनर्जी ने पार्टी मीटिंग में क्यों लगाई महुआ मोइत्रा को फटकार?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Goa Elections 2022
Caption

ममता बनर्जी (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published