डीएनए हिंदी: बीजेपी नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने एक बार फिर दावा किया कि सत्तारूढ़ टीएमसी के 21 विधायक अभी उनके संपर्क में हैं. मिथुन ने कहा, 'मैंने यह बात पहले भी कही थी और फिर कह रहा हूं. बस समय का इतंजार करिए.' मिथुन ने यह बात कोलकाता में बीजेपी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती पिछले साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, 'जुलाई में मैंने जो कहा था, उस पर कायम हूं. अब भी टीएमसी के 21 विधायक मेरे सीधे संपर्क में हैं. बस कुछ समय का इंतजार करिए और आप हर चीज जान जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी के भीतर आपत्तियों से वाकिफ हूं. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं मूर्ख नहीं हूं और वही गलती नहीं दोहराई जाएगी.’’
ये भी पढ़ें- बंगाल में सड़क और रेल पटरियों पर क्यों उतरा है कुर्मी समाज? क्या है उनकी मांग
शुभेंदु अधिकारी ने भी किया था दावा
इस दौरान मिथुन के साथ संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार भी मौजूद थे. इससे पहले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि बंगाल में टीएमसी सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और उसे 2024 तक सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अर्थव्यवस्था से लेकर डिजिटल क्रांति तक, ये हैं UN में विदेश मंत्री एस जयशंकर की 10 बड़ी बातें
TMC बोली- हमारे नेता बिकाऊ नहीं
वहीं, टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा कि उसके विधायक बिकने वाले नहीं हैं. टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि इस तरह के बयान लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश है. इसका सच्चाई से कोई नाता नहीं है. मुझे लगता है कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा में अंदरूनी कलह बढ़ाएगी. टीएमसी विधायक भाजपा नेताओं की तरह बिकने वाले नहीं हैं.’
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'TMC के 21 विधायक मेरे संपर्क में, बस इंतजार करिए', BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती का दावा