डीएनए हिंदीः कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद कई राज्यों ने इसे लेकर प्रतिबंध लगा दिए हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शाम 6.30 बजे कोविड टीम-09 की बैठक होनी है. बैठक में सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल सहित वीकेंड कर्फ्यू पर फैसला हो सकता है. पिछले 24 घंटे में 572 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही अब राज्य में कुल 2,261 सक्रिय मामले हो गए हैं. अचानक से मामलों में आई तेजी ने प्रदेश की योगी सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं.
इससे पहले प्रदेश में 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया था. वहीं शादी-विवाह तथा अन्य सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी गई.
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद कोरोना के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. अचानक से मामलों में आई तेजी ने प्रदेश की योगी सरकार की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं. सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने कोरोना से बचाव को लेकर अधिकारियों से बातचीत की. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने टीकाकरण अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं.
- Log in to post comments