डीएनए हिंदी: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले चार दिनों तक शीतलहर तो नहीं चलेगी लेकिन ठंड जारी रहेगी. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश मुसीबत बढ़ाने वाली है. दिल्ली में अगले हफ्ते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसकी वजह नए पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है.
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टब्रेंस के सक्रिय होने की वजह से मौसम का मिजाज बदला है. जिसका असर आगामी 26 जनवरी तक दिखने को मिलेगा. उत्तर भारत में अगले एक हफ्ते तक शीतलहर से राहत तो मिलेगी लेकिन ठंडी हवा की वजह से ठंड रहेगी.IMD का कहना है कि पश्चिमी हिमालय पर एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ बारिश और बर्फबारी का कारण बन सकता है. जिसकी वजह से 23 से 26 जनवरी, 2023 के बीच दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर राजस्थान में बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में मौसम पर क्या है अपडेट?
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 फीसदी रही. विभाग ने शहर में मध्यम स्तर के कोहरे का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्ली में अगले हफ्ते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी
अनुमान के मुताबिक दिल्ली में 24 जनवरी से 26 जनवरी के बीच तापमान में बढ़त हो सकती है. यह न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान गिरकर 22 डिग्री पहुंच सकता है. हालांकि इन दिनों में आसमान में बादल और बारिश की संभावना बनी लेकिन हुई नहीं.
ये भी पढ़ें- यूपी: नकल करने पर लगेगा NSA, चीटरों के लिए बुरी खबर, इनविजिलेटर भी नपेंगे
पंजाब और हरियाणा में ठंड से राहत के आसार
पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में रविवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. इस दौरान तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ पंजाब का अमृतसर सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पटियाला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस जबकि लुधियाना का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हरियाणा के हिसार में कड़ाके की ठंड के कारण न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस, अंबाला का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस और कुरुक्षेत्र का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजस्थान के इन जिलों में बारिश की संभावना
राजस्थान के अधिकांश इलाकों में शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सिरोही 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा वहीं करौली में रात का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि चूरू में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के दौरान मौसम परिवर्तन होने, बादल छाए रहने और कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं बारिश, मावठ होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को संजय राउत ने बताया PM उम्मीदवार, कांग्रेस के लिए कही चौंकाने वाली बात
कश्मीर में कैसा है मौसम
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के चलते पहलगाम को छोड़कर पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है, हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार से अगले तीन दिन तक तेज बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. अधिकारियों के मुताबिक, गुलमर्ग प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट सहित कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई. इसके अलावा कई अन्य इलाकों में रात में बारिश भी हुई. अधिकारियों के मुताबिक, बादल छाए रहने की वजह से घाटी में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात के 0.2 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में न्यूनतम तापमान पिछली रात की तुलना में 2 डिग्री अधिक एवं शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सोमवार से 26 जनवरी तक, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कहां होगी बारिश और कहां पड़ेगी ठंड, जानें सब