डीएनए हिंदी: Latest Weather News- ठंड का पूरा सीजन बीतने के बावजूद सूखे पड़े पहाड़ों पर बर्फबारी की हल्की झलक देखने को मिली है.हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और उससे सटे कुफरी में हल्की बर्फबारी हुई है. इससे क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के संकेत मिले हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. इसके बावजूद उत्तर भारत की भयानक हाड़तोड़ ठंड में कमी आने के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले तीन दिन ठंड में धीरे-धीरे कमी आ सकती है. हालांकि तमिलनाडु में फिर से भयानक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

कुछ ही मिनट चला शिमला-कुफरी में स्नोफॉल

शिमला और कुफरी में हुई बर्फबारी थोड़ी ही देर तक चली. मौसम के अपडेट साझा करने वाले निजी मौसम विशेषज्ञ वेदरमैन शुभम ने कुफरी में हुई बर्फबारी का वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के हल्का एक्टिव होने के कारण हुई बर्फबारी कुछ ही मिनट में खत्म हो गई. शिमला में मौजूद मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 10 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

रिकॉर्ड ठंड से कांप रही दिल्ली में मिलेगी राहत

सोमवार को 5.3 डिग्री सेल्सियस (Delhi Weather Update) न्यूनतम तापमान के साथ इस महीने का सबसे ठंडा दिन रहा था. लेकिन अब IMD ने अपने वेदर बुलेटिन में कहा है कि राजधानी में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. कोहरे की घनी चादर भी फैली रहेगी. इसके बावजूद ठंड में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. कोहरे की चादर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी फैली रहेगी.

तमिलनाडु, लक्षद्वीप में अगले 5 दिन तक बारिश

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में अगले 4-5 दिन तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार जताए हैं. हालांकि तमिलनाडु के तटीय इलाकों, पुडुचेरी और कराईकल में 10 जनवरी को भारी बारिश होने के आसार हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Weather update shimla received light snowfall but IMD predicted Respite From Intese Cold read Weather News
Short Title
शिमला-कुफरी में हल्का स्नोफॉल, अगले तीन दिन दिल्ली-NCR में ठंड को लेकर आया बड़ा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Cold Alert: दिल्ली में भयानक ठंड के बावजूद कर्तव्य पथ पर Republic Day 2024 परेड की तैयारियां लगातार चल रही हैं.
Caption

Delhi Cold Alert: दिल्ली में भयानक ठंड के बावजूद कर्तव्य पथ पर Republic Day 2024 परेड की तैयारियां लगातार चल रही हैं.

Date updated
Date published
Home Title

शिमला-कुफरी में हल्का स्नोफॉल, अगले तीन दिन दिल्ली-NCR में ठंड को लेकर आया बड़ा अपडेट

Word Count
414
Author Type
Author