डीएनए हिंदीः दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी कि अगले तीन दिनों तक यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश में कंपकंपाती ठंड पड़ सकती है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में आज बीते दिनों की तुलना में तापमान में गिरावट की संभावना है.  

यह भी पढ़ेंः अब India Gate पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति, National War Memorial की लौ में हो जाएगी विलीन

इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. इन छह राज्यों में बारिश की शुरुआत 21 जनवरी से होगी. 21, 22 और 23 जनवरी को इन इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आएगा. 24 जनवरी से मौसम के साफ होने की उम्मीद जताई गई है.

यह भी पढ़ेंः Covid Vaccine: देश में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने नहीं ली दूसरी डोज, रिमांडर भेज रही सरकार

दिल्ली में सर्दी का सितम जारी 
दिल्ली के कुछ हिस्सों में लगातार छठे दिन 'कोल्ड डे' की स्थिति बनी रही. इसी तरह की स्थिति दो और दिनों तक रहने की भविष्यवाणी की गई है. सफदरजंग में आज का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पालम में 7.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, लोधी रोड की बात करें तो 7.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. 

Url Title
weather update rainfall today in delhi up mp rajasthan and others mausam will change for 3 days 
Short Title
आज से बदलेगा Delhi-NCR समेत इन राज्यों का मौसम, तीन दिन होगी झमाझम बारिश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update IMD
Caption

Weather Update IMD

Date updated
Date published
Home Title

आज से बदलेगा Delhi-NCR समेत इन राज्यों का मौसम, तीन दिन होगी झमाझम बारिश