डीएनए हिंदी: भारत मौसम विभाग (IMD)ने नए पश्चिमी विक्षोभ दो देखते हुए भारत के कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. रविवार से मंगलवार तक यानी 26 - 29 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर, उत्तरी हिमाचल प्रदेश और उत्तरी उत्तराखंड में तूफान आने और बर्फबारी होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान है.
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रविवार से कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है.
पंजाब-हरियाणा-दिल्ली- यहां भी 26 से 29 दिसंबर के दौरान तेज बिजली कड़कने के साथ बारिश आने का पूर्वानुमान है. 28 दिसंबर को कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं.
ये भी पढें- Weather Alert: देश के इन हिस्सों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्यों
राजस्थान- 27 से 28 दिसंबर के दौरान राजस्थान के कुछ इलाके भी बारिश की फुहारों से भीग सकते हैं और ठंड बढ़ सकती है.
उत्तर प्रदेश- 27 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की आशंका जाहिर की गई है. इसी के साथ ठिठुरन भरी ठंड भी बढ़ सकती है.
ये भी पढें- DNA एक्सप्लेनर : क्या होता है Western Disturbance, कैसे बदलता है इसकी वजह से मौसम
मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों जैसे विदर्भ या मराठवाड़ा में 29 दिसंबर को ओले पड़ने का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है. इसके अलावा यहां भी 27 से 29 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है.
- Log in to post comments