डीएनए हिंदी: यूं तो जून-जुलाई में गर्मी चरम पर रहती है लेकिन इस साल मार्च-अप्रैल भी छक्के छुड़ा रहा है. दिल्ली की बात करें तो भयंकर लू और तेज धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. 30 मार्च को दिल्ली में इस साल का अबतक का सबसे गर्म दिन बताया जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि के मुताबिक, '1950 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मार्च में इतनी गर्मी पड़ रही है'. बीते 71 सालों में 30 मार्च का दिन सबसे गर्म रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने वाली है लेकिन अभी से राजधानी दिल्ली और एनसीआर का जो हाल है उससे लग रहा है कि आने वाले दिन और मुश्किल होने वाले हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में लू चलने का दौर जारी रहने की संभावना है. आज यानी कि 31 मार्च और 1 अप्रैल दोनों दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक 31 मार्च को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहेगा. दिल्ली के कुछ इलाकों में भीषण लू चल सकती है. इसके बाद 1 और 2 अप्रैल को तापमान में मामूली कमी देखी जा सकती है. यहां भी कोई ज्यादा अंतर नहीं बल्कि 1 डिग्री यानी कि 39 डिग्री तक ही पहुंचेगा. हालांकि इसके बाद फिर 3 से 4 अप्रैल तक दिल्ली में गर्म हवाओं का कहर बरपेगा.
अप्रैल में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
IMD ने बताया है कि मार्च का औसत अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा है. ऐसे में अगर पूर्वानुमान सही रहे और आज पारा 40 डिग्री तक गया तो 2018 का रिकॉर्ड टूट जाएगा. 2021 का औसत अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री था. जबकि मार्च 2010 में यह 34.1 डिग्री रहा था. बता दें कि 2021 के मार्च महीने में औसत अधिकतम तापमान 33.1 रहा जो बीते 11 सालों का सबसे गर्म मार्च घोषित हुआ था. जबकि 2022 में अधिकतम तापमान अब तक 12 दिन 35 डिग्री से ज्यादा रहा है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
ये भी पढ़ें:
1- Heat Stroke: गर्मी ना बन जाए जानलेवा, पहचानें लक्षण, इन तरीकों से करें बचाव
- Log in to post comments
Weather Update: आज फिर पुराना रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी, अप्रैल में भी नहीं मिलने वाली राहत