तपती गर्मी के बीच देश में मानसून ने दस्तक दे रही है. दक्षिणी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में लोगों को अभी भी भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है. इसबीच आईएमडी के नये अपडेट से लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत ​मिल सकती है. हल्की बूंदाबांदी से जहां थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं दिल्ली में धूल भरी आंधी आ सकती हे. हालांकि अभी यूपी से लेकर बिहार तक में लू का तांडव जारी रहेगा. इसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. तपती गर्मी और लू से बचने के लिए घर में रहना ही ज्यादा बेहतर है. 

उत्तर प्रदेश से बिहार तक चलेगी लू

मौसम विभाग के अनुसार, अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा. 9 जून को यहां उष्ण लहर से गंभीर स्थिति रहेगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी मध्यप्रदेश, पंजाब, बिहार, आडिशा में लू चलने की संभावना है. अगले तीन से चार दिनों तक यहां ऐसा ही हाल रहेगा. लोगों को लू का अटैक झेलना पड़ेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश से लेकर गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कई स्थानों पर उष्ण लहर की संभावना है. 

इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना 

मौसत विज्ञान विभाग के नये अपडेट के अनुसार, गोवा से लेकर असम, कर्नाटक, मेघायल और पश्चिमी बंगाल में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं केरल में 9 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 9 और 10 जून को आंध्र प्रदेश से लेकर तेलंगाना में भी लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. इन जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. इससे तापमान नीचे आ जाएगा. 

देश के इन हिस्सों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

वहीं देश के तटीय कनार्टक से लेकर महाराष्ट्र, दक्षिणी कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है. यहां अगले 24 घंटों में मौसम करवट बदल सकता है. केरल, लक्षद्वीप, मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं सिक्किम से लेकर पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में मध्यम बारिश का अनुमान है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
weather update heat wave and rain alert from imd monsoon india these states delhi ncr up weather report
Short Title
दिल्ली में मानसून की दस्तक से चलेगी धूल भरी आंधी, यूपी से बिहार तक रहेगा लू का त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में मानसून की दस्तक से चलेगी धूल भरी आंधी, यूपी से बिहार तक रहेगा लू का तांडव

Word Count
377
Author Type
Author