डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह बूंदाबांधी से दिन की शुरूआत हुई और उसके बाद पूरे दिन कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का सिलसिला चलता रहा. वहीं देर रात कई इलाकों में बारिश तेज हो गई. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर अगले 24 घंटे तक जारी रह सकता है. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में फिर से ठंड बढ़ेगी.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में बारिश के कारण सर्दी और बढ़ गई है. जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए औसत से पांच डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राजधानी में सापेक्ष आर्द्रता 77 प्रतिशत और 95 प्रतिशत के बीच रही. दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को सुबह आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 10 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- ओडिशा के सबसे अमीर मंत्री हैं नब किशोर दास, 80 गाड़ियां और 33 करोड़ की संपत्ति... लड़ रहे जिंदगी की जंग
मौसम विभाग ने कहा कि 30 जनवरी को भी दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और पंजाब के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 31 जनवरी से बारिश नहीं होगी. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया, ‘राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. बारिश का यह दौर आगामी 24 घंटे तक जारी रहेगा. 30 जनवरी को केवल उत्तर-पूर्वी भाग (जयपुर में भरतपुर संभाग) में ही बारिश होने तथा शेष सभी भागों में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है. उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा के सहाड़ा, राजसमंद के रेलमगरा, उदयपुर के डबोक, राजसमंद के भीम में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई.
Delhi-NCR to face rain, thunderstorm on January 30: IMD
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/OdqFrfU1eW#DelhiNCR #rain #coldwave #WeatherUpdate pic.twitter.com/AnSeHDLnlW
पंजाब और हरियाणा में बढ़ी ठंड
बारिश की वजह से पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को रविवार को ठंड बढ़ गई. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पंजाब का मुक्तसर शहर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. जहां का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है. वहीं, फिरोजपुर सहित अन्य स्थानों पर भी भीषण ठंड जारी है. फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, भिवानी, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र और रोहतक पारा लुढ़क गया.
ये भी पढ़ें- 'कश्मीर में हालात अच्छे हैं तो लाल चौक तक यात्रा क्यों नहीं करते अमित शाह', राहुल का BJP पर हमला
पहाड़ी इलाकों में IMD का ऑरेंज अलर्ट
मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में रविवार और सोमवार को भारी बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के चलते श्रीनगर में तापमान -2 तक पहुंच गया है. अगले 2 दिन भी मौसम का यही हाल रहने वाला है. 30 और 31 जनवरी को शिमला में बारिश जारी रहेगी. साथ ही तापमान 1 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather: मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, फिर बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का अलर्ट