डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली और वेस्ट यूपी में बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. अब तक दिल्ली का न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. अब मौसम विभाग ने ठंड और बढ़ने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय शीत लहर के साथ बारिश भी हो सकती है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 16 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत में नजर आएगा. पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने पर 16-17 दिसंबर से राजधानी सहित कई प्रदेशों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है.

16 दिसंबर के बाद पंजाब-हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. 

15 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के कारण बादल छाने और बिजली कड़कने का अनुमान है. इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा है, पश्चिमी विक्षोभ में बदलाव के चलते 15 दिसंबर से पश्चिमी, पूर्वी क्षेत्रों में बारिश और शीत लहर की आशंका है.  
 

Url Title
weather-report-rain-in-up-haryana-punjab-snow-fall-in-mountains-imd-alert-cold-wave-cold-weather-updates
Short Title
16 दिसंबर से बढ़ जाएगी ठंड, बारिश की आशंका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Winter
Caption

Winter

Date updated
Date published