Latest Weather News: पिछले कुछ दिन से अचानक तीखी हो गई धूप देखकर अपने स्वेटर-जैकेट अंदर पैक करने वाले लोगों को फिर से इसकी जरूरत पड़ सकती है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने चेतावनी दी है कि उत्तर पश्चिम भारत में शनिवार से अगले 6 दिन तक मैदानों में तेज बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. इसके चलते न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को ऊनी कपड़ों की जरूरत महसूस हो सकती है. इस बारिश और बर्फबारी का कारण उत्तर पश्चिम भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने को माना जा रहा है, जो खासतौर पर 19 और 20 फरवरी को सबसे ज्यादा प्रभावी रहेगा.

17 से 22 तक एक्टिव रहेगा पश्चिमी विक्षोभ

IMD ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसका असर सबसे ज्यादा उत्तर पश्चिम भारत पर रहेगा. इसके चलते 17 फरवरी से 22 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी इलाके के पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी होगी. साथ ही उत्तर व पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज बारिश पड़ेगी. इन इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर 19 से 22 फरवरी के बीच रहेगा. 

19 से 21 फरवरी के बीच भीगेगा पूरा उत्तर भारत

उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में इस पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 19 से 21 फरवरी के बीच होने का अनुमान है. इस दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के इलाकों में 20 से 22 फरवरी के बीच, जबकि उत्तरी राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.

बारिश के साथ आंधी और बिजली का भी खतरा

मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान चलने और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. इनका असर पंजाब में 18 से 20 फरवरी के बीच, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 19 और 20 फरवरी को होगा. इस दौरान बिजली गिरने की संभावना के बीच 30 स 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाले आंधी-तूफान से सामना करना होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weather forecast western disturbance active IMD rain Alert in delhi punjab haryana rajasthan up weather Update
Short Title
Weather Forecast: मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी, फिर लौटेगी ठंड, जानें आपके
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi weather
Caption

Delhi Rain (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

IMD ने जारी किया Rain Alert, फिर लौटेगी ठंड, जानें आपके शहर का हाल

Word Count
437
Author Type
Author