डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) में मौसम आए दिन बदल रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप के बीच तेज हवाएं भी चल रही हैं. आज सुबह भी कई इलाकों में झमाझम बारिश (Delhi NCR Rain) हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि सुबह की तरह ही आज पूरे दिन दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बारिश की संभावनाएं हैं. इससे मौसम काफी सुहावना हो गया है. साथ ही दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार तक दिल्ली एनसीआर का मौसम ऐसा ही रह सकता है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बारिश की वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है, इसके बाद मार्च के बचे हुए दिन शुष्क बने रहने की संभावनाएं है. विभाग ने बताया है कि मार्च के अंत तक तापमान 30 डिग्री के आसपास रह सकता है.
ये है भारत का सबसे खुशहाल शहर, मौज मस्ती और गप्पबाजी ने सिटी को बनाया देश में अव्वल
बारिश और तेज हवाओं की संभावनाएं
IMD के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के ऊपर बादलों का बरसना (Delhi NCR Mausam) संभावित हैं. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चल रहीं तेज हवाए जारी रह सकती हैं. आज का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह सकता है.
तापमान का कैसा रहेगा हाल
शनिवार के बाद के मौसम की बात करें तो 25 से 29 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावनाएं जताईं गई हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान बढ़ने लगेगा और यह 29 से 30 डिग्री के आसपास चलता रह सकता है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावनाएं जताई गईं हैं.
प्रदूषण घटने से शुद्ध हुई हवा
आए दिन हो रही बारिश और हवाओं के चलते जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई हैं तो वहीं प्रदूषण (Delhi NCR Pollution) से जूझते दिल्ली एनसीआर की हवा भी काफी शुद्ध हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में प्रदूषण का स्तर खराब स्तर तक नहीं पहुंचा है तो दि बारिश का एक बड़ा फायदा है. 21 मार्च को हुई बारिश के बाद प्रदूषण का स्तर संतोषजनक पर गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली NCR में मौसम ने फिर ली करवट, कई इलाकों में हुई बारिश, IMD ने जारी किया रेन अलर्ट