डीएनए हिंदी: पंजाब के अमृतसर में बड़ा हंगामा हो गया है. खालिस्तानी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अजनाला थाने पर हमला बोल दिया है. तलवारें लेकर हजारों की संख्या में जुटे ये लोग अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. अचानक भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और हजारों की संख्या में थाने में घुस गए. हाल ही में अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि जो हाल इंदिरा गांधी का हुआ वही अमित शाह का भी होगा.
अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के खिलाफ हजारों लोग अजनाला थाने के बाहर तलवार और बंदूकें लेकर जमा हुए हैं. गुरुवार दोपहर में अचानक ये लोग बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए और थाने में घुस गए. इन लोगों ने पूरी तरह से थाने को अपने कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें- पवन खेड़ा: दिल्ली में गिरफ्तारी, असम ले जाने की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट में 3 बजे होगी सुनवाई
#WATCH | Punjab: Supporters of 'Waris Punjab De' Chief Amritpal Singh break through police barricades with swords and guns outside Ajnala PS in Amritsar
— ANI (@ANI) February 23, 2023
They've gathered outside the PS in order to protest against the arrest of his (Amritpal Singh) close aide Lovepreet Toofan. pic.twitter.com/yhE8XkwYOO
पुलिस ने 3 दिन पहले ही की थी गिरफ्तारी
तीन दिन पहले ही अजनाला पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत सिंह तूफान और जत्थेदार संधू को उनके घरों से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी. अमृतपाल ने अपने समर्थकों से अपील की थी वे सभी नगर जल्लूपुर केड़ा पहुंचें. आशंका जताई जा रही है कि थाने पर यह हमला अमृतपाल सिंह के इशारे पर ही किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने अमृतसर में किया हंगामा, तलवार और बंदूकें लेकर थाने पर हमला