डीएनए हिंदीः द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म की सफलता के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने 'द दिल्ली फाइल्स' (The Delhi Files) फिल्म की घोषणा करते हुए कहा कि यह फिल्म 1984 के सिख विरोधी दंगों और 2020 के दिल्ली दंगों पर आधारित होगी. इसके अलावा इस फिल्म में दिल्ली से जुड़ी कई और कहानियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा.

जानिए विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा 
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि इस फिल्म  में तमिलनाडु से जुड़ी भी सच्चाई दिखाई जाएगी. दिल्ली फाइल्स में  सिर्फ दिल्ली के बारे में ही नहीं यह भी दिखाया जाएगा कि दिल्ली कितने सालों से 'भारत' को नष्ट कर रही है. 


उन्होंने कहा कि मुगल राजाओं और अंग्रेजों से लेकर आधुनिक समय तक दिल्ली पर जिसने भी शासन किया उसने सबकुछ नष्ट कर दिया. वो आगे कहते हैं "लंबे समय से हिंदू सभ्यता को अनदेखा किया गया है और हिंदुओं को कमजोर दर्शाया गया है. 

ये भी पढ़ेंः Exclusive: 'जरूर पाप किए होंगे तभी भगवान ने बाल छीन लिए', ऐसी है भारत की पहली एलोपेसिया सर्वाइवर की कहानी

विवेक अग्निहोत्री ने कहा  हिंदू सभ्यता को किया नजरअंदाज
विवेक अग्निहोत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि यही कारण है कि भारत की महान हिंदू सभ्यता को हमेशा नजरअंदाज किया गया है. यह माना जाता है कि हम कमजोर लोग हैं और हमें जो कुछ भी आता है वो हमने पश्चिमी शासकों या आक्रमणकारियों से सीखा है, जो सही नहीं है.

उन्होंने कहा कि इतिहास साक्ष्य और तथ्य आधारित होना चाहिए कथा-आधारित नहीं. भारत में समस्या यह है कि बहुत से लोग कथा या उनके राजनीतिक विचार और भारत के राजनीतिक एजेंडे के आधार पर ही इतिहास लिखते हैं. 

ये भी पढ़ें- शादी सीजन 2022: अगर सिंपल तरीके से करनी है शादी तो Court Marriage है विकल्प, जानें क्या होती है पूरी प्रक्रिया

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Vivek Agnihotri share his new project the delhi files afer the kashmir files know what he says on it
Short Title
The Delhi Files फिल्म लेकर आएंगे विवेक अग्निहोत्री
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: twitter/ANI
Date updated
Date published