Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटीं पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) एक नई मुश्किल में फंस गई हैं. पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में वजन विवाद के कारण मेडल से चूकने पर भले ही विनेश ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है, लेकिन राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) फिलहाल उनके कुश्ती मैट पर वापस लौटने की संभावना देख रही है. इसके चलते NADA ने अब तक महिला पहलवान को अपनी डोपिंग रोधी निगरानी सूची से बाहर नहीं किया है. इसके चलते नाडा ने विनेश को रहने के स्थल की जानकारी देने में फेल होने के लिए नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में उन्हें 9 सितंबर को डोप टेस्ट के लिए सोनीपत के खरखौदा गांव में अपने घर पर नहीं मिलने को लेकर जवाब मांगा गया है. यह जवाब विनेश को 14 दिन के अंदर देना होगा, जिसके आधार पर यह तय होगा कि उन पर कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं.
विनेश लड़ रही हैं चुनाव, रात-दिन कर रहीं प्रचार
बता दें कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने हरियाणा की जुलाना सीट से अपने उम्मीदवार के तौर पर टिकट दिया है. विनेश फोगाट रात-दिन चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं, जिसमें उनकी जीत की पूरी उम्मीद मानी जा रही है. इसी विधानसभा सीट के एरिया में उनकी ससुराल बंताखेड़ा गांव भी आता है. ऐसे में नाडा का विनेश को नोटिस मिलना आश्चर्य की बात माना जा रहा है.
क्या कहा है नोटिस में नाडा ने
नाडा ने विनेश को भेजे नोटिस में कहा है कि उन्होंने अपने रहने के स्थल के बारे में गलत जानकारी दी है, क्योंकि वे 9 सितंबर को उनका डोप टेस्ट करने पहुंची नाडा टीम को सोनीपत के खरखौदा गांव में अपने घर पर नहीं मिली हैं. उस दिन आपकी जांच के लिए एक डोप कंट्रोल ऑफिसर (DCO) को वहां भेजा गया था, लेकिन आपके नहीं मिलने से वह टेस्ट नहीं कर सका है. आप डोपिंग रोधी नियमों के तहत रहने के स्थल की जानकारी देने संबंधी जरूरत का पालन करने में विफल रही हैं. इसके लिए आपको एक औपचारिक नोटिस दिया जा रहा है. इस मामले में अंतिम फैसला लेने से पहले आपको 14 दिन के अंदर अपनी सफाई देने के लिए कहा जाता है.
क्यों मिला है विनेश को नोटिस?
कुश्ती से रिटायरमेंट की घोषणा के बावजूद अभी विनेश का नाम नाडा ने अपनी रजिस्टर्ड प्लेयर्स टेस्ट पूल से नहीं हटाया है. इस लिस्ट में शामिल हर प्लेयर को अपने रहने के स्थान यानी वो जगह, जहां वह नाडा अधिकारियों को उपलब्ध होगा, बताना पड़ता है. विनेश ने भी इस लिस्ट में अपने रहने के स्थान के तौर पर सोनीपत जिले के खरखौदा गांव का पता दर्ज करा रखा है. विनेश का नाम रजिस्टर्ड लिस्ट में होने के कारण नाडा ने उनका डोप टेस्ट करने के लिए टीम को भेजा था.
क्या विनेश को मिलेगी कोई सजा?
विनेश यदि इस बात का सबूत दे देती हैं कि वे 9 सितंबर को करीब 60 मिनट तक बताई जगह पर मौजूद थीं तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. इसके अलावा विनेश चाहें तो इस उल्लंघन को स्वीकार भी कर सकती हैं. ऐसा करने पर भी उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी, क्योंकि डोपिंग रोधी नियमों के हिसाब से किसी खिलाड़ी के 12 महीने में तीन बार बताई हुई जगह नहीं मिलने पर ही उसके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हरियाणा चुनाव के बीच Vinesh Phogat पर लटकी डोपिंग की तलवार, मिला ये खास नोटिस