डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत हुई है और मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने शपथ भी ले ली है. वहीं चुनाव के बाद आज पहली बार विधानसभा शुरू हुई है. सभी चुनकर आए विधायक आज विधायक पद की शपथ ले रहे हैं. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा की शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद सीएम योगी विपक्षी नेताओं से भी मिले. इस दौरान चुनावी तकरार के बाद पहली बार उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से भी हुई है.
दोनों ने किया अभिवादन
दरअसल, सबसे पहले शपथ लेने के बाद सीएम योगी विधानसभा में अपने स्थान पर जाकर बैठे ही थे कि परंपरा के मुताबिक नेता विपक्षी दल के मुख्य नेता अखिलेश यादव को दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया. अखिलेश यादव अपनी जगह से उठकर आसन की ओर जाते समय जैसे ही सीएम योगी के सामने पहुंचे तो दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को अभिवादन किया. इस मौके क्षण भर के लिए अखिलेश यादव रुके, सीएम योगी भी अपने स्थान पर खड़े हुए, दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया और फिर दोनों आगे बढ़ गए.
#WATCH Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets Leader of Opposition Akhilesh Yadav in the Legislative Assembly during oath-taking of newly-elected legislators #Lucknow pic.twitter.com/7r6fX7ErjX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2022
आज जारी है शपथग्रहण
वहीं विधायकों की शपथ के लिए विधानसभा की बैठक शुरू होने से पहले सीएम योगी ने भरोसा जताया कि नये सदस्यगण शपथ ग्रहण कर उत्तर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प भी लेंगे. उन्होंने कहा, "18 वीं विधानसभा के लिये नवनर्विाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण आज हो रहा है. देश के सबसे बड़े राज्य की विधानसभा अपने नवनर्विाचित सदस्यों के स्वागत के लिए तैयार है. आज विधायक शपथ लेकर संविधान के अनुरूप उप्र के विकास में अपने योगदान का संकल्प लेंगे. मुझे विश्वास है कि सदन की मर्यादा और परंपरा का पालन करते हुए सदन की कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाने और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के समग्र विकास में सभी सदस्यगण रुचि लेकर उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे."
इस राज्य में नहीं बचा Covid का एक भी एक्टिव केस, बना देश का पहला कोरोना मुक्त स्टेट
गौरतलब है कि आज शपथग्रहण का काम पूरा होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के लिए कल (मंगलवार) चुनाव होंगे. वहीं यह माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर 8 बार के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री सतीश महाना का नाम तय कर सकती है. इस बार उन्हें पार्टी ने मंत्री नहीं बनाया गया है जबकि उन्हें पार्टी का वरिष्ठ नेता माना जाता है.
Pramod Sawant फिर बने गोवा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट में इन चेहरों को मिली जगह
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments