डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Vehicle) में आम लगने की पिछले कुछ दिनों में कई खबरे आई हैं जिससे लोगों में ईवी के प्रति एक डर बैठ गया है लेकिन एक हालिया मामला सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली गाड़ी से जुड़ा है और यह कोई और नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड है.  इस बार रॉयल एनफील्ड में आग लगने का मामला सामने आया है. एक शख्स अपनी नई बुलेट (New Bullet) लेकर पूजा कराने मंदिर पहुंचा और वो जो हादसा हुआ उसने सभी को डरा दिया है. 

मंदिर के बाहर खड़े-खड़े लगी आग

दरअसल, यह बाइक मंदिर के बाहर खड़ी हुई थी लेकिन देखते ही देखते पहले इस बाइक में आग लगी और फिर ये धू-धू कर जलने लगी. वहीं बाद एक एक धमाका भी हुआ जिसमें इस बुलेट के परखच्चे ही उड़ गए और आग की लपटें भयावह हो गई. इस घटना का लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

पूजा करने से पहले जली बाइक

रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लगने का यह मामला कर्नाटक के मैसूर का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले रविचंद्र अपनी नई-नवेली बुलेट की पूजा करवाने अनंतपुर के मशहूर कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी की और पूजा की तैयारियों में जुट गए. कुछ ही देर में पहले तो बाइक से धुआं निकला और फिर अचानक बाइक ने आग पकड़ ली. ये मामला यहीं खत्म नहीं होता, आग के बाद बाइक में किसी बम की तरह धमाका हुआ और आग का गुबार सा उठा. ये देख आस-पास खड़े लोग घबरा गए, इस आग से पार्किंग में बुलेट के आस-पास खड़ी बाइक्स में भी आग लग गई.

क्या आपके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं Swiggy-Zomato? ऑफर्स के बावजूद क्यों महंगा मिलता है खाना

आपको बता दें कि हाल के दिनों में दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की काफी खबरें आईं हैं. रॉयल एनफील्ड बुलेट के अलावा बीते कुछ दिनों में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं. पुणे में ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर के धू-धू कर जलने का मामला सामने आया, इसके बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में घर में चार्ज हो रहे ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई. ऐसे में लोगों का ईवी से विश्वास डिगने लगा था लेकिन अब रॉयल एनफील्ड के धमाके ने सभी को सन्न कर दिया है.

MP Board 10th, 12th Results: एमपी बोर्ड के नतीजों पर आई बड़ी खबर, जानिए कब घोषित हो सकते हैं परिणाम

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
VIDEO: The new Royal Enfield reached the temple with decorations, blown up in the blast
Short Title
रायल एनफील्ड के उड़े परखच्चे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
VIDEO: The new Royal Enfield reached the temple with decorations, blown up in the blast
Date updated
Date published