डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिला किया. इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
नामांकन करने के बाद जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी नेतृत्व के प्रति आभारी हूं कि एक किसान परिवार से संबंध रखने वाले मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को उन्हों यह एतिहासिक मौका दिया. मैं हमेशा देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा' उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जैसे सामान्य पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को ऐसा मौका मिलेगा.'
#WATCH | Delhi: NDA candidate Jagdeep Dhankhar files his nomination for the Vice Presidential elections in the presence of PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI) July 18, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/jyUOddtxOe
19 जुलाई नामांकन की आखिरी तारीख
जगदीप धनखड़ ने बताया कि उनका समर्थन कर रहे विभिन्न दलों के सांसदों के साथ संसद भवन परिसर में एक बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी भी इस बैठक में मौजूद थे. उनके अलावा बीजू जनता दल और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद भी इस अवसर पर मौजूद थे. विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति के चुनाव की क्या है प्रक्रिया? कौन-कौन ले सकते हैं भाग, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ
कौन हैं जगदीप धनखड़?
राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले जगदीप धनखड़ को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. उनका जन्म झुंझुनू जिले के किठाना गांव में 18 मई 1951 में हुआ था. धनखड़ 1989 से 1991 तक झुंझुनू से सांसद रह चुके हैं. वे वीपी सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री भी थे. वह कांग्रेस में भी रह चुके है. 2003 में वह बीजेपी में शामिल हो गए. 30 जुलाई 2019 को उन्होंने बंगाल के 28वें राज्यपाल का पद संभाला था.धनखड़ के पिता का नाम गोकल चंद और माता का नाम केसरी देवी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vice President Election: 'सपने में भी नहीं सोचा था उपराष्ट्रपति बनूंगा', नामांकन के बाद बोले जगदीप धनखड़