डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी के लिए राजस्थान में सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन मुख्यमंत्री होगा. बाबा बालकनाथ से लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौर तक के नाम की चर्चा तो चलाई जा रही है लेकिन उम्मीदवारी में दम नजर नहीं आ रहा है. शायद यही वजह है कि वसुंधरा राजे इसलिए ही दिल्ली पहुंची हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के राजस्थान पहुंचने की वजह से माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें ही मुख्यमंत्री बना सकती है.

वसुंधरा राजे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है और वे गुरुवार सुबह चर्चा कर सकते हैं. दो बार मुख्यमंत्री रहीं, वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार हैं. राजे की दिल्ली यात्रा सोमवार को उनके आवास पर उनके और 60 से अधिक नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों के बीच बैठक के बाद हुई. मंगलवार को विधायकों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया और कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व उन्हें राज्य में शीर्ष पद के लिए चुनता है तो वे राजे का समर्थन करेंगे.

इसे भी पढ़ें- रेवंत रेड्डी आज लेंगे तेलंगाना के सीएम पद की शपथ, दिखेगी विपक्षी एकता की ताकत

सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे ने विधायकों के साथ बैठक के बाद पार्टी आलाकमान से बात की थी और उन्हें बताया था कि वह पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि वह कभी भी लाइन से बाहर नहीं जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- बठिंडा जेल में रची गई साजिश, हरियाणा से कनेक्शन, गोगामेड़ी हत्याकांड में बड़ा खुलासा

सीएम पद की रेस में कौन-कौन है शामिल?
वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट से विधानसभा चुनाव जीता है. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन मेघवाल, और पार्टी सांसद - बाबा बालकनाथ और दीया कुमारी भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में से हैं. वसुंधरा राजे, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वे साल 2003 से 2008 और 2013 से 2018 तक दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वह पहले के चुनावों में सीएम का चेहरा थीं, बीजेपी ने इस बार शीर्ष पद के लिए किसी भी नेता को पेश किए बिना चुनाव में जाने का फैसला किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vasundhara Raje reaches Delhi Uncertainty over Rajasthan BJP Chief Ministerial face
Short Title
राजस्थान में चेहरा नहीं ढूंढ पा रही बीजेपी, क्या फिर वसुंधरा को मिलेगी कमान?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP नेता वसुंधरा राजे सिंधिया. (फाइल फोटो)
Caption

BJP नेता वसुंधरा राजे सिंधिया. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

राजस्थान में CM नहीं ढूंढ पा रही BJP, क्या फिर वसुंधरा को मिलेगी कमान?

Word Count
365