डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार द्वारा पिछले एक साल में 8 नयी आधुनिक ट्रेनों को तोहफा दिया गया है. मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई वंदे भारत ट्रेन देश के अलग-अलग राज्यों में शुरू की गई हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र को दो और वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Express) मिलने जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 10 जनवरी कोमुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
पीएम मोदी दोपहर में पहले सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को और उसके बाद अहमदनगर जिले के साईनगर शिरडी को मुंबई से जोड़ने वाली दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री दाउदी बोहरा समुदाय के शिक्षण संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि मुंबई से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़कर तीन और देश में इनकी कुल संख्या 10 हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर होगा बड़ा आंदोलन? जानें 20 मार्च को संसद के बाहर क्या करने वाले हैं किसान
इन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से दोनों शहरों के बीच संपर्क बेहतर होगा और सोलापुर के सिद्धोश्वर, अक्कालकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा होगी. वहीं, दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से नासिक जिले में स्थित त्रयम्बकेश्वर, साईनगर शिरडी और शनि सिगनापुर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. यह ट्रेन 5.25 घंटे में लगभग 340 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
कितना होगा किराया?
इसमें चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास से मुंबई से नासिक के लिए किराया 550 रुपये से 1150 रुपये के बीच होगा. मुंबई से शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस सीधा किराया चेयर कार के लिए 800 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1,650 रुपये की बीच हो सकता है. इन ट्रेनों की खासियत ये है कि केवल 140 सेंकड में 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच जाती है. ट्रेन में एयर कंडीशनिंग की निगरानी के लिए एक नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली मौजूद रहती है, जो हर कोच की जांच करती रहती है.
ये भी पढ़ें- Prakash Raj ने द कश्मीर फाइल्स को बताया था महा बकवास, विवेक अग्निहोत्री ने इस तरह किया पलटवार
पीएम मोदी के ये होंगे कार्यक्रम
अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव आदि ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के वक्त मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री दिन में वह मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफिया (सैफी अकादमी) के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे. अलजामिया-तुस-सैफिया, दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के मार्गदर्शन में यह संस्थान समुदाय की साहित्यिक संस्कृति की रक्षा करने के लिए काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Earthquake: मलबे में दबे एक-एक जिंदगी की तलाश, पीड़ितों के लिए मसीहा बनी भारतयी सेना, लोग जता रहे शुक्रिया
मुंबई में सड़क यातायात की भीड़ को कम करने और वाहनों की आवाजाही को सुचारू करने के लिए पीएम मोदी सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर) और कुरार अंडरपास को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस बीच, मुंबई पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री के शुक्रवार को शहर में आने के कारण पूर्वी फ्री-वे और दक्षिणी मुंबई के आसपास की सड़कों, मरोल और अंधेरी में यातायात प्रभावित होगा. (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vande Bharat Express: महाराष्ट्र को आज मिलेंगी 2 वंदे भारत ट्रेनें, जानें किराया, समय, रूट और सबकुछ