Uttarakhand News: उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों से एक बुरी खबर सामने आई है. उत्तरकाशी जिले में 14 हजार फुट की ऊंचाई पर ट्रैकिंग करने गया ट्रैकर्स का एक ग्रुप खराब मौसम के कारण वहां फंस गया है. 3 जून को सहस्त्रताल के लिए निकले 20 ट्रैकर्स के इस ग्रुप की 4 महिला ट्रैकर्स की हाइपोथर्मिया के कारण मौत हो जाने की खबर है. सात ट्रैकर्स और 3 लोकल गाइड किसी तरह खराब मौसम के बावजूद वापस बेस कैंप पहुंचे हैं, लेकिन उनकी हालत भी बेहद खराब है और उनका इलाज किया जा रहा है. अब भी ऊपर 9 ट्रैकर्स फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने की कोशिश शुरू कर दी गई है. रेस्क्यू करने के लिए देहरादून से स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम हेलीकॉप्टर से रवाना कर दी गई है.


यह भी पढ़ें- जानिए कैसे बना उत्तराखंड के छोटे से गांव का लड़का, देश के सबसे पॉवरफुल स्टेट का सीएम


ग्रुप कोखली टॉप बेस कैंप से हुआ था रवाना

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के 1 और कर्नाटक के 18 ट्रैकर्स का एक ग्रुप सहस्त्र ताल तक की ट्रैकिंग करने के लिए उत्तरकाशी आया था. यह दल गढ़वाल माउंटनेरिंग एवं ट्रैकिंग एजेंसी के जरिये ट्रैकिंग कर रहा था. सहस्त्र ताल उत्तरकाशी-टिहरी जिलों की सीमा पर करीब 14,500 फुट की ऊंचाई पर मौजूद है और ट्रैकर्स का पसंदीदा स्थान माना जाता है.  इन 19 ट्रैकर्स के साथ 3 स्थानीय गाइड भी ग्रुप में शामिल थे. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: Modi 3.0 की तैयारी में BJP, Congress भी कर रही तैयारी, 5 पॉइंट्स में जानें आगे क्या होगा 


29 मई को शुरू की थी ट्रैकिंग

इस ट्रैकिंग ग्रुप ने 29 मई को मल्ला-सिल्ला से कुश कुल्याण बुग्याल होते हुए ट्रैकिंग शुरू की थी. कोखली टॉप बेस कैंप पर यह ग्रुप 2 जून को पहुंचा था और वहां से 3 जून के सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ था. 3 जून को ही ऊपर पहुंचने के बाद अचानक मौसम खराब हो गया. घने कोहरे और बर्फबारी के कारण ट्रैकर्स को वहीं पर ठहरना पड़ा. पूरी रात ठंड में बिताने के कारण ग्रुप के 13 ट्रैकर्स की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से 4 महिला ट्रैकर्स की मौत हाइपोथर्मिया के कारण हो गई है. बाकी बचे 9 ट्रैकर्स को वहीं पर टैंट लगाकर स्लिपिंग बैग में सुला दिया गया. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: सभी सीटों पर आया फाइनल रिजल्ट, जानिए किस पार्टी को मिली हैं आखिर में कितनी सीट 


9 लोग लौटे हैं बेस कैंप, तब मिली जानकारी

खराब मौसम के बावजूद ट्रैकर्स ग्रुप के मेंबर्स और 3 स्थानीय गाइड समेत कुल 9 लोग मदद लाने के लिए बेस कैंप पर वापस लौटे. बेस कैंप पहुंचने पर उनकी हालत भी खराब हो गई. बेस कैंप से एक गाइड 4 जून की सुबह ऊपर फंसे ट्रैकर्स के लिए खाना-पानी लेकर वापस गया था, लेकिन इसके बाद उनका सभी के साथ कम्युनिकेशन कट गया है. इसके चलते किसी भी तबीयत के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: बेरोजगारी से महंगाई तक, जानिए वो 5 मुद्दे, जिनके चलते BJP को वोट देने से दूर रही जनता   


ट्रैकिंग एसोसिएशन की सूचना पर एक्टिव हुआ जिला प्रशासन

ट्रैकर्स ग्रुप के फंसने की जानकारी उन्हें ले जाने वाली एजेंसी के जरिये ट्रैकिंग एसोसिएशन को मिली, जिसने इसकी जानकारी उत्तरकासी जिला प्रशासन को दी. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू की गई है. तत्काल देहरादून सूचना देकर SDRF की मदद दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम को देहरादून के सहस्त्रधारा हैलीपैड से हेलीकॉप्टर में उत्तरकाशी रवाना कर दिया गया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Uttarkashi sahastra tal Trekker rescue operation Updates SDRF team send from dehradun read uttarakhand News
Short Title
Uttarkashi में 14 हजार फुट पर फंसे 13 पर्वतारोही, 4 की मौत, Dehradun से भेजी रे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representational Photo
Date updated
Date published
Home Title

Uttarkashi में 14 हजार फुट पर फंसे 13 पर्वतारोही, 4 की मौत, Dehradun से भेजी रेस्क्यू टीम

Word Count
621
Author Type
Author